गढ़शंकर, 8 जुलाई : सरकारी हाई स्कूल बसियाला के छात्र लखवीर सिंह का चयन राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद पंजाब द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली वर्ष 2023 की नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) परीक्षा में हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्याध्यापक प्रीती रतन ने बताया कि आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा हर वर्ष यह परीक्षा आयोजित की जाती है। इस छात्रवृत्ति परीक्षा में बसियाला स्कूल के छात्र लखवीर सिंह का चयन हुआ है और उसने अपने माता-पिता, विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस प्राप्ति के लिए मुख्याध्यापिका प्रीती रतन व समूह स्टाफ द्वारा लखवीर सिंह व उसके माता-पिता को बधाई दी गई।
Prev
भम्मियां स्कूल की छात्रा दीपिका का एनएमएमएस परीक्षा में चयन : छात्रों को नौवीं से बारहवीं कक्षा तक 12000/- रुपये प्रति वर्ष की दर से 48000/- रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी
NextDC राघव शर्मा ने जिलावासियों से नदी, नालों व खड्डों से दूर रहने की अपील की : आने वाले 48 घंटों को मध्यनज़र रखते हुए जारी की एडवाइज़री