बहादुरी पुरस्कार के लिए 5 अक्तूबर तक जमा करवाए जा सकते हैं प्रार्थना पत्र

by

बाल पुरस्कार के लिए आवेदनकर्ताओं की उम्र 6 से 18 वर्ष और युवा पुरस्कार के लिए 18 से 24 वर्ष के बीच हो

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा : डिप्टी कमिश्नर-कम-अध्यक्ष, जिला रेड क्रॉस सोसायटी आशिका जैन ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी भारतीय बाल कल्याण परिषद (आई.सी.सी.डब्ल्यू) की ओर से बहादुरी के कार्य करने वाले बच्चों और युवाओं को बहादुरी पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए बाल पुरस्कार हेतु आवेदकों की आयु 6 से 18 वर्ष और युवा पुरस्कार हेतु 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बहादुरी पुरस्कार के लिए 5 अक्टूबर, 2025 तक आवेदन जमा करवाए जा सकते हैं।

डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन बच्चों या युवाओं ने 1 जुलाई, 2024 से 30 सितंबर, 2025 के बीच किसी बच्चे को डूबने से बचाने, जंगली जानवरों के हमलों से बचाने जैसे बहादुरी भरे कार्य किए हों, जिनमें जानलेवा जोखिम या शारीरिक चोट के खतरे को झेलने की हिम्मत हो, या सामाजिक बुराइयों व अपराध के खिलाफ निस्वार्थ साहस दिखाया हो, ऐसे बच्चों और युवाओं को सम्मानित किया जाएगा।

जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव मंगेश सूद ने बताया कि बाल पुरस्कार के लिए आवेदकों के आवेदन उनके स्कूल प्रिंसिपल या हेडमास्टर, राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष/महासचिव/अधिकारी, रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव या किसी सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी द्वारा अनुशंसित होने चाहिए। उन्होंने बताया कि आई.सी.सी.डब्ल्यू भारत पुरस्कार में 1,00,000 रुपए का नकद पुरस्कार, आई.सी.सी.डब्ल्यू ध्रुव पुरस्कार, मार्कंडेय पुरस्कार, श्रवण पुरस्कार, प्रह्लाद पुरस्कार, एकलव्य पुरस्कार और अभिमन्यु पुरस्कार में 75,000 रुपए, तथा सामान्य पुरस्कारों में 40,000 रुपए एक तमगा (सोना या चांदी) और एक प्रमाण पत्र शामिल है। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार फार्म भरने व अन्य जानकारी के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय में किसी भी कामकाज वाले दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सेकेंडरी स्कूल बोड़ा में विद्यार्थियों के विभिन्न मुकाबले आयोजित

गढ़शंकर,1 फरवरी : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोड़ा में प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर तथा बीएनओ गढ़शंकर-2 प्रिं कृपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में विभिन्न स्कूलों के शैक्षिक मुकाबले करवाए गए। प्रिं इंदरजीत कौर ने बताया...
article-image
पंजाब

गुरु नानक चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं लेबोरेटरी नरूड में संस्था द्वारा डायरेक्टर परमजीत सिंह पीसीएस को सम्मानित किया गया : हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : जत्थेदार अकाली बाबा फूला सिंह जी, सिंह साहिब ज्ञानी गुरदयाल सिंह जी अजनोहा के पैतृक गांव अजनोहा इन महापुरुषों के क्षेत्र में प्रमुख संस्था है, गरीब दा मुंह, गुरु दी गोलक...
article-image
पंजाब

वाघा बॉर्डर … घुटनों तक पानी में खड़े होकर करनी पड़ी सेरेमनी, भारत पर भड़का पाकिस्तान

अमृतसर :वाघा बॉर्डर पर होने वाली रोजाना की परेड से पहले पाकिस्तान का हिस्सा घुटनों तक पानी में डूबा हुआ दिखाई दिया। इस दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पाकिस्तान...
article-image
पंजाब

सीजीएम अपराजिता जोशी ने गांव पारोवाल व डानसीवाल में लोगो से कहा दस जुलाई की अदालत में अपने केसों का निपटारा कर समय और धन्न को बचाएं

गढ़शंकर: सीजीएम कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी ने गांव पारोवाल व डानसीवाल में लोगो को बताया कि दस जुलाई को राष्ट्रीय लोग अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया...
Translate »
error: Content is protected !!