माहिलपुर – इलाके में पिछले कुछ दिनों से अपराधिक तत्व लोगों को अपनी लूट का शिकार बना रहे हैं उससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है वही पुलिस इन लोगों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है। बाइक सवार लूटेरों का आंतक हर तरफ मचा हुआ है वह शरेआम दिन दिहाड़े लूट की वारदातों को अंजाम दे कर फरार हो जाते हैं और पुलिस लकीर पीटती रह जाती है। ऐसी ही लूट की घटना के शिकार पति पत्नी माहिलपुर में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते नजर आए। इस संबंध में सतलुज व्यास से आपबीती सुनाते हुए गियान सिंह व उसकी पत्नी कुलविंदर कौर निवासी मजारा डिंगरिया थाना माहिलपुर ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ 31 जुलाई को कालेवाल भगतां में धार्मिक स्थल पर मेला देखने गए थे और गांव वापस लौटते हुए वह जब राधास्वामी सत्संग भवन माहिलपुर के पास पहुंचे तो पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक जिन्होंने हेलमेट पहने हुए थे हमे रोक लिया और उन्होंने कुलविंदर कौर के कानों में पहनी सोने की बालियां लूट ली और धमकियां देते हुए माहिलपुर की और फरार हो गए। गियान सिंह ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में माहिलपुर थाने में शिकायत की थी लेकिन पुलिस लुटेरों को पकड़ने के मामले पर चुप हो गई है जिसके चलते वह स्वयं अपनी पत्नी व बच्चों के साथ लुटेरों को पकड़ने के लिए दुकानों में लगी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे है ताकि लुटेरों को पकड़ा जा सके और उसके सोने की बालियां मिल सके। इस संबंध में एसएचओ माहिलपुर जसवंत सिंह ने बताया कि यह केस मेरे ध्यान में है और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक कराई जा रही है।
बाइक सवार लूटेरों का आंतक : बाइक सवार लूटेरों ने महिला से सोने की बालियां लूटी
Aug 03, 2022