गढ़शंकर : पुलिस थाने से कुछ मीटर की दुरी पर बाईक स्वार तीन युवक स्कूल अध्यापिका का पर्स छीन कर फरार हो गए।
जानकारी मुताबिक स्कूल अध्यापिका श्वेता कपूर पत्नी राकेश कपूर निवासी वार्ड नंबर 12 गढ़शंकर शाम को गढ़शंकर बाजार से कुछ समान खरीदने के लिए गई और उसके बाद वह खद्दर भंडारवाली गली से होकर आपनी दुकान पर वापिस आ रही तो पीछे से आ रहे तीन बाईक स्वार युवकों ने उसके हाथ में पकड़ा पर्स छीना और फरार हो गए। जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक लूटेरे वहां से फरार हो चुके थे। अध्यापिका श्वेता कपूर ने बताया कि उसके पर्स में उसका एक मोबाइल फोन, कारीब तीस हजार रुपए नकद, बैंक के एटीएम कार्ड तथा कुछ जरूरी कागजात थे। लूट की इस घटना संबंधी गढ़शंकर पुलिस को सूचित कर दिया जो कि मामले की जांच में जुट गई है। अध्यापिका श्वेता कपूर से पर्स छीनने वाले तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई। एसएचओ गुरिंदरजीत सिंह ने बताया सीसीटीवी फुटेज के अधार पर जाँच जारी हे और हम स्नैचरों के निकट पहुँच गए है। जल्दी स्नैचर पकड़े जाएंगे।
बाईक स्वार युवक स्कूल अध्यापिका का पर्स छीन कर फरार : पर्स छीनने वाली युवकों की तस्वीरें कैमरे में हो गई कैद
Apr 23, 2024