प्रगति कला मंच लांदड़ां की टीम द्वारा पेश किए इंकलाबी नाटक व कोरियोग्राफी ने बांधा समय- गढ़शंकर : बी. आर. अंबेडकर मिशन ट्रस्ट गढ़शंकर द्वारा बाबासाहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जी के 131वें जन्मदिवस को समर्पित समागम स्थानीय अंबेडकर भवन गढ़शंकर में आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर नरेंद्र जग्खू सहायक प्रोफेसर तथा डॉ कश्मीर चंद बंगा जनरल सर्जन ने शिरकत की। बाबासाहेब को पुष्पांजलि पेश करने पश्चात उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित कवीलों, पिछड़ी श्रेणियों, धार्मिक अल्पसंख्यक मुस्लिम, इसाई, सिख, बोधी तथा औरतों के मसीहा, दुनिया भर के उच्च कोटि के विद्वान, सामाजिक बराबरता के मसीहा, भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रतन बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की शिक्षाओं पर चलकर समाज में बराबर था हेतु अपना बनता अपना बनता योगदान डालना समय की मांग है। समागम दौरान प्रगति कला मंच लांदड़ां की टीम द्वारा पेश किए इंकलाबी नाटक तथा कोरियोग्राफी ने खूब समय बांधा। इस मौके विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी इंकलाबी बन गया पेश की। इसके अलावा भिविन्न वक्ताओं ने संबोधित करते हुए बाबा साहेब की विचारधारा पर प्रकाश डाला। समागम दौरान डॉ बी आर अंबेडकर ट्रस्ट गढ़शंकर के पदाधिकारी व प्रबंधकों में डॉक्टर अवतार सिंह, रणवीर बब्बर, मास्टर नरेश भ॔मियां, प्रिंसिपल सतनाम सिंह, मास्टर दिलावर सिंह, हेड मास्टर संदीप सिंह, लेक्चरर सतनाम सिंह, लेक्चरर मुल्ख राज, मास्टर राज कुमार, डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ निर्मल सिंह, डॉक्टर सोनिया, मास्टर प्रदीप कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
बाबासाहेब आंबेडकर के 131वें जन्मदिवस को समर्पित गढ़शंकर में समागम आयोजित
Apr 25, 2022