लड़के व लड़कियों के लिए कुश्ती मुकाबले 31 जनवरी व 1 फरवरी को होंगे – पहलवान हरजीत सिंह राय पुर डब्बा कैनेडा
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : डेरा बाबा जी गुता वाले बैकुंठ धाम मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रविवार 2 फरवरी को बाबा जी का जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं का सहयोग मिल रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए दरबार के मुख्य सेवादार बाबा बाल किशन आनंद जी ने बताया कि 2 फरवरी को जे.डी. अस्पताल एक चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रहा है। इस अवसर पर प्रमुख कलाकार कमल खान, गुरप्रीत माहिलपुरी, संदीप, प्रताप राणा, देव हरियाणवी, भोटू
शाह, मकबूल हरदीप बल, बलराज बिलगा अपना धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। जस्सी मुगोवालिया और वासदेव लालवान स्टेज सचिव की भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर
गुरकिरन कौर अमेरिका, जोगिंदर सिंह मान फगवाड़ा, जसप्रीत सिंह बैंस वगवाड़ा, परमजीत सिंह वालिया कनाडा, सिंह परमार अमेरिका व ट्रस्ट के अन्य सदस्य भाग लेंगे तथा आयोजकों द्वारा विजेता पहलवानों को पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कुश्ती प्रतियोगिता पहलवान हरजीत सिंह रायपुर डब्बा (कनाडा) और अर्जुन अवार्डी पहलवान करतार सिंह जी की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर बाबा जी के दरबार में श्रद्धालुओं के लिए लंगर भी वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के साथ-साथ बाबा जी की 17वीं पुण्यतिथि शनिवार 3 फरवरी को मनाई जाएगी।
। इस अवसर पर क्षेत्र के संत महापुरुष
कार्यक्रम में भाग लेंगे।