होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : बाबा ध्यान दास जी एवं संत चरण दास धूने वालों की याद को समर्पित वार्षिक निशुल्क चिकित्सा शिविर 16 जून को कुटिया 108 ब्रह्मलीन संत बाबा ध्यान दास जी धूने वालों में लगाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए महंत हरी दास जी ने बताया कि इस निशुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान डॉ. वरिंदर गर्ग एम.डी., डॉ. प्रियंका गर्ग एम.एस., डॉ. स्नेह गर्ग एम.डी. सहित विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां देव कराएगी।