बड़सर 30 दिसंबर। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने शनिवार को यहां बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के कैलेंडर का अनावरण किया। इस अवसर पर बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लोगों सहित सभी प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने नए वर्ष 2024 में समस्त प्रदेशवासियों के लिए मंगल कामना की। उन्होंने कहा कि बाबा बालक नाथ के आशीर्वाद से हिमाचल प्रदेश नए वर्ष में भी तेजी से आगे बढ़ेगा और हर प्रदेशवासी के जीवन में सुख-समृद्धि आएगी।
इस अवसर पर बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं एसडीएम डॉ. रोहित शर्मा और न्यास के सदस्य भी उपस्थित थे।