गढ़शंकर। पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जै किशन सिंह रौड़ी की अगुवाई में बाबा साहिब डा. भीमराव अंबदेकर जी को प्री-निर्वाण दिवस उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बाबा साहिब द्वारा भारतीय सविधान बनाने के लिए निभाई घई भूमिका का जिक्र करते हुए रौड़ी ने कहा कि उन्होंने छूत-छात के खात्मे व नागरिक स्वतंत्रता की गारंटी को पूरा किया। डा. अंबेदकर ने महिलाओं के लिए व्यापक आर्थिक व समाजिक अधिकारों को यकीनी बनाने व अनुसूचित जातियों, अनुसूचित कबीलियों व अन्य पिछड़े वर्गों की भलाई के लिए सविधानिक व्यवस्था की। मौके पर विधानसभा के सैक्रेटरी सुरिंदर पाल सिंह, हरमीत सिंह, अमन शेर सिंह, शैरी कलसी, अमोलक सिंह, बलकार सिंह, गुरप्रीत बस्सी, जगतार सिंह, कश्मीरा सिंह, संतोष कुमारी, कुलविंदर सिंह, रमन अरोड़ा भी मौजूद रहे।