गढ़शंकर। बार एसोसिएशन गढ़शंकर के लिए हुए चुनाव में आज एडवोकेट राज कुमार भट्टी अध्यक्ष चुने गए। इसके इलावा बिक्रमजीत सिंह सेक्रेटरी , दीपांकर लंब वाईस प्रधान, सुख नागपाल जॉइंट सेक्रेटरी और रमन कुमार गुजराल कैशियर चुने गए।
बार एसोसिएशन गढ़शंकर के प्रधान पद के लिए हुए चुनाव के लिए कुल 60 मतों में से 59 मत पड़े। जिसमें से 2 मत कैंसिल हो गए। एडवोकेट राज कुमार भट्टी को 37 मत पड़े तो एडवोकेट पंकज कृपाल को 20 मत पड़े। इस तरह राज कुमार भट्टी 17 मतों से जीत कर प्रधान पद पर काबिज हुए। इसके इलावा सेक्रेटरी के पद के लिए भी 59 मत पड़े और एक मत कैंसिल हो गया। जिसमें बिक्रमजीत सिंह को 35 और सरिता कंवर को 23 मत पड़े। इस तरह बिक्रमजीत सिंह 12 मतों से जीत गए। इसके इलावा सर्वसमिति से दीपांकर लंब वाईस प्रधान, सुख नागपाल जॉइंट सेक्रेटरी और रमन कुमार गुजराल कैशियर चुने गए।