सिरसा: एक ट्रक इन दिनों लोगों की चर्चा का विषय बना हुआ है। अब तो लोग इसे बाहुबली नाम से बुलाने लगे हैं। इस ट्रक की लंबाई 39 मीटर है और इसमें पूरे 416 टायर लगे हैं। ट्रक का नाम तो है बाहुबली है लेकिन स्पीड कछुए वाली है। यह ट्रक आज से 10 महीने पहले गुजरात से पंजाब के लिए निकला था। अभी यह हरियाणा के सिरसा तक ही पहुंच पाया है।
गुजरात के कांडला से 10 महीने पहले चला था : ट्रक में रिफाइनरी में काम आने वाला उपकरण रखा है। यह ट्रक यहां भठिंडा स्थित रिफाइनरी जाएगा। इस ट्रक को खींचने के लिए 2 ट्रक इसके आगे और एक पीछे चल रहा है। वहीं इस ट्रक के साथ 25 से 30 लोग भी चल रहे हैं। यह ट्रक रोजाना सिर्फ 12 किमी. चलता है। ट्रक के साथ चल रहे लोगों ने बताया कि यह गुजरात के कांडला से चला था लेकिन मौसम खराब होने के कारण इसे बीच में रोकना पड़ा।
वहीं ट्रक की लंबाई इतनी है कि जब यह चलता है तो पहले पूरी सड़क खाली करवाना पड़ती है। वहीं जिस रास्ते पर ट्रक चलता है तो उस समय हाईवे पर ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया जाता है। वहीं ट्रक हाईवे पर बने फ्लाई ओवर के ऊपर से कभी नहीं गुजरता। हमेशा नीचे से ही गुजरता है।
Prev
सांसद महुआ महुआ का 'वस्त्रहरण' का आरोप : तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा सहित विपक्षी सांसदों ने किया वॉकआउट
Nextआप ने पंजाब में और 40 नए ब्लॉक अध्यक्ष किए नियुक्त : निशांत गुप्ता, दीपक एबरोल, दीपक आंगरां , गुरचरण सिंह, होशियार सिंह राना, जसवीर सिंह राणा, जूझर सिंह, कश्मीर सिंह, केसर सिंह, लवली आंगरां , तारलोचन सिंह लोची, वेद प्रकाश को आनंदपुर विधानसभा क्षेत्र से