बिगड़ेगा हिमाचल प्रदेश का मौसम : 24 घंटे में होगी बर्फबारी, चार जगह माइनस में तापमान

by
एएम नाथ। शिमला :  प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद सोमवार को मौसम खुल गया लेकिन शीतलहर का असर अब भी जारी है। शिमला और मनाली सहित कई इलाकों में धूप खिलने से जनजीवन को थोड़ी राहत जरूर मिली मगर ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के कारण यातायात अब भी प्रभावित है।
प्रशासन द्वारा सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है, लेकिन फिसलन के कारण कई जगह लंबा जाम लग रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी रहेगी।
शिमला-रामपुर नेशनल हाईवे नारकंडा में शुक्रवार को बहाल कर दिया गया, जबकि शिमला-चौपाल मुख्य मार्ग को भी खिड़की के पास खोल दिया गया है। हालांकि चौपाल उपमंडल में कई सड़कें अब भी बंद हैं। अप्पर शिमला के कई क्षेत्रों में बर्फबारी से सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। शिमला में कुफरी-फागु सड़क यातायात के लिए खुल गई है। लेकिन फिसलन के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।
लाहौल-स्पीति जिले की लाहौल घाटी में भी बर्फबारी के बाद मौसम साफ हो गया है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने घाटी के भीतर मुख्य सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। मनाली और आसपास के क्षेत्रों में भी बर्फबारी का दौर थम गया है, लेकिन तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
चार जगह माइनस में तापमान
प्रदेश में बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है। जनजातीय क्षेत्रों में पारा माइनस में पहुंच गया है। सोमवार को ताबो में न्यूनतम तापमान -11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुकुमसेरी में -7.2, केलांग में -5.8, कल्पा में -3.5, सराहन में 1.7, शिमला में 3.4 और धर्मशाला में 4.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में यानी 22 फरवरी को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी के आसार हैं। हालांकि 23 और 24 फरवरी को पूरे राज्य में मौसम साफ रहने का अनुमान है, लेकिन 25 से 27 फरवरी के बीच एक बार फिर बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
बीते 24 घंटों में भारी बर्फबारी और बारिश
प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कई क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश दर्ज की गई। गोंदला में सबसे अधिक 42 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई, जबकि केलांग में 36, कुकुमसेरी में 24, जोत में 16 और खदराला में 15 सेंटीमीटर बर्फ गिरी। वहीं मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई। नगरोटा बंगवा में 56 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई,जबकि घुमरूर में 44, चंबा में 42, सलूणी में 36, तीसा में 35, सियोबाग में 29 और कांगड़ा में 28 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

मुख्यमंत्री चन्नी श्री गुरू रविदास जी के तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब व चरण छो गंगा में हुए नतमस्तक

मीनार-ए-बेगमपुरा के छे वर्ष से लटके हुए निर्माण कार्य का निरीक्षण करने नहीं गए गढ़शंकर। मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी आज शाम श्री गुरू रविदास जी के तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब व चरण छो गंगा में...
article-image
पंजाब

पावर कट – गढ़शंकर शहरी फीडर-2 की 9 अप्रैल को सुबह 10 बजे से बाद दोपहर 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी

गढ़शंकर, 8 अप्रैल : 66 केवी सब स्टेशन पावरकॉम गढ़शंकर के 11 के. वी. शहरी फीडर-2 में जरूरी मुरम्मत कारण 9 अप्रैल को सुबह 10 बजे से बाद दोपहर 4 बजे तक आनंदपुर साहिब...
article-image
पंजाब

काले झंडे दिखाकर भुल्लेवाल राठां वापिस जाओ के किरती किसान यूनियन ने लगाए नारे

किरती किसान यूनियन द्वारा शिरोमणि अकाली दल की रैली का गांवों में विरोध गढ़शंकर: किरती किसान यूनियन द्वारा शिरोमणि अकाली दल द्वारा गांवों में की जा रही सियासी रैलियों का आज गांव गोलेवाल तथा...
article-image
पंजाब

किसानों को मंडियों में नहीं आने दी जाएगी कोई दिक्कत: डिप्टी कमिश्नर

किसानों की समस्याओं के लिए हल के लिए हैल्पलाइन नंबर जारी होशियारपुर, 11 अप्रैल: डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस ने कहा कि किसानों को मंडियों में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी व संबंधित...
Translate »
error: Content is protected !!