गढ़शंकर – बबर अकाली मेमोरियल खालसा गढ़शंकर में एनएसएस यूनिट ने भारत सरकार द्वारा ‘महात्मा गांधी नेशनल कोंसिल ऑफ रूरल एजुकेशन’ के तहत नेशनल यूथ दिवस को समर्पित एक दिवसीय सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान का आरंभ प्रोग्राम अधिकारी डॉ अरविंदर सिंह व प्रो नरेश कुमारी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और शिक्षा दर्शन पर जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं का सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गुरुद्वारा साहिब व कालेज परिसर की सफाई की। इस सफाई अभियान में 47 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कालेज प्रिं डॉ बलजीत सिंह ने विद्यार्थियों से ऐसे सफाई अभियान चलाने की महत्ता की जानकारी देते हुए उन्हें आगे भी ऐसे अभियानों को जारी रखने के लिए प्रेरित किया।
बीएएम खालसा कालेज में एक दिवसीय सफाई अभियान चलाया
Jan 12, 2023