बीएसएफ जवान जिंदा मिला :29 जून को कार में चंबा-जोत मार्ग पर जिंदा जले बीएसएफ जवान को

by

जोत के पास कार में जला बीएसएफ जवान जिंदा दबोचा
चंबा : चंबा-जोत मार्ग पर गत 29 जून को कार में जिंदा जले बीएसएफ के जवान अमित राणा को पुलिस बेंगलुरू से जिंदा तलाश लिया है। पुलिस टीम बीएसएफ के जवान को लेकर चंबा पहुंच गई है। पुलिस अमित राणा से पूछताछ कर घटना की वास्तविकता से पर्दा हटाने में जुटी है। अमित राणा की शिनाख्त को लेकर पुलिस ने स्थानीय पंचायत प्रधान को भी चंबा बुलाया है। अब अमित राणा के जिंदा पकड़े जाने के बाद यह सवाल उठ खड़ा हुआ कि घटना के दिन कार में जलने वाला व्यक्ति कौन था। जानकारी के अनुसार कार में बीएसएफ के जवान के जिंदा जलने की घटना के बाद मौके के हालात और साक्ष्य से पुलिस आरंभिक जांच से ही इस घटना को संदेह की नजर से देख रही थी।
पुलिस ने जांच में पाया कि जिस जगह घटना पेश आई है वह काफी खुली है और कार आग लगने के बाद खाई में गिरने की बजाय उपर ही कैसे रह गई। इसके साथ ही कार में आग लगने के बाद ब्लास्ट भी नहीं हुआ तो व्यक्ति खुद को बचाने में कामयाब क्यों नहीं हो पाया। पुलिस को जांच के दौरान ऐसा आभास हुआ कि यह पूरी घटना सुनियोजित तरीके से अंजाम दी गई है। इन बिंदुओं के आधार पर ही पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया। पुलिस ने कड़ी दर कड़ी मामले को जोड़ते हुए घटना की वास्तवकिता से पर्दा हटाने के साथ ही अमित राणा को जिंदा पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने जोत मार्ग पर कार में जले बीएसएफ के जवान अमित राणा के जिंदा पकड़े जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर पुलिस टीम आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।
क्या था मामला
गत 29 जून की मध्यरात्रि चंबा- जोत मार्ग पर जोत से करीब दो किलोमीटर नीचे कार में आग लगने से इसमें सवार व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। मृतक की पहचान बीएसएफ के जवान अमित राणा पुत्र रघुवीर वासी गांव गेहीनिगोड तहसील नुरपुर जिला कांगडा के तौर पर हुई थी। पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार को लगी आग पर काबू पाया। पुलिस को जली कार से हडडी का एक अवशेष बरामद हुआ था। पुलिस ने घटना की वास्तविकता से पर्दा हटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए थे। इस घटना को लेकर अमित राणा के परिजनों ने भी किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया था। परिजनों के मुताबिक अमित राणा अपने दोस्तों से मिलने के कार में सवार होकर चंबा की ओर आ रहा था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पाँचवें हरे नगर कीर्तन में संगतों ने बड़ी संख्या में भरी हाज़िरी : पवित्र बईं के मूल स्रोत से शुरू हुआ नगर कीर्तन गालोवाल निर्मल कुटिया पहुँचा

बईं किनारे सड़क बनाने की योजना सरकार को भेजी – घूमन पाँच प्यारों की अगुवाई में नए गुरु घर की रखी गई नींव दसूहा, 09 नवंबर :  श्री गुरु नानक देव जी के 556वें...
article-image
पंजाब

12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर पंजाब में लड़कियों ने बाजी मारी

मोहाली : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) द्वारा मंगलवार को घोषित किए गए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर पंजाब में लड़कियों ने बाजी मारी है। परीक्षा परिणाम के दौरान टॉप...
article-image
पंजाब

अमृतपाल सिंह की पुण्यतिथि पर डोगरपुर में पहला निःशुल्क चिकित्सा शिविर 10 को

गढ़शंकर, 7 अक्तूबर: अमृतपाल सिंह मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी डोगरपुर द्वारा अमृतपाल सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में शुक्रवार, 10 अक्टूबर, 2025 को गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास जी, डोगरपुर में प्रातः 10 बजे निःशुल्क...
हिमाचल प्रदेश

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 12 और सहायिकाओं के 9 पदों हेतु आवेदन आंमत्रित

ऊना, 19 फरवरी: बाल विकास परियोजना, धुंदला के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के 12 तथा सहायिकाओं के 9 रिक्त पदों के लिये आवेदन भरे जाने हैं। इस बारे जानकारी देते हुए बाल...
Translate »
error: Content is protected !!