बीएसएफ जवान जिंदा मिला :29 जून को कार में चंबा-जोत मार्ग पर जिंदा जले बीएसएफ जवान को

by

जोत के पास कार में जला बीएसएफ जवान जिंदा दबोचा
चंबा : चंबा-जोत मार्ग पर गत 29 जून को कार में जिंदा जले बीएसएफ के जवान अमित राणा को पुलिस बेंगलुरू से जिंदा तलाश लिया है। पुलिस टीम बीएसएफ के जवान को लेकर चंबा पहुंच गई है। पुलिस अमित राणा से पूछताछ कर घटना की वास्तविकता से पर्दा हटाने में जुटी है। अमित राणा की शिनाख्त को लेकर पुलिस ने स्थानीय पंचायत प्रधान को भी चंबा बुलाया है। अब अमित राणा के जिंदा पकड़े जाने के बाद यह सवाल उठ खड़ा हुआ कि घटना के दिन कार में जलने वाला व्यक्ति कौन था। जानकारी के अनुसार कार में बीएसएफ के जवान के जिंदा जलने की घटना के बाद मौके के हालात और साक्ष्य से पुलिस आरंभिक जांच से ही इस घटना को संदेह की नजर से देख रही थी।
पुलिस ने जांच में पाया कि जिस जगह घटना पेश आई है वह काफी खुली है और कार आग लगने के बाद खाई में गिरने की बजाय उपर ही कैसे रह गई। इसके साथ ही कार में आग लगने के बाद ब्लास्ट भी नहीं हुआ तो व्यक्ति खुद को बचाने में कामयाब क्यों नहीं हो पाया। पुलिस को जांच के दौरान ऐसा आभास हुआ कि यह पूरी घटना सुनियोजित तरीके से अंजाम दी गई है। इन बिंदुओं के आधार पर ही पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया। पुलिस ने कड़ी दर कड़ी मामले को जोड़ते हुए घटना की वास्तवकिता से पर्दा हटाने के साथ ही अमित राणा को जिंदा पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने जोत मार्ग पर कार में जले बीएसएफ के जवान अमित राणा के जिंदा पकड़े जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर पुलिस टीम आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।
क्या था मामला
गत 29 जून की मध्यरात्रि चंबा- जोत मार्ग पर जोत से करीब दो किलोमीटर नीचे कार में आग लगने से इसमें सवार व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। मृतक की पहचान बीएसएफ के जवान अमित राणा पुत्र रघुवीर वासी गांव गेहीनिगोड तहसील नुरपुर जिला कांगडा के तौर पर हुई थी। पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार को लगी आग पर काबू पाया। पुलिस को जली कार से हडडी का एक अवशेष बरामद हुआ था। पुलिस ने घटना की वास्तविकता से पर्दा हटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए थे। इस घटना को लेकर अमित राणा के परिजनों ने भी किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया था। परिजनों के मुताबिक अमित राणा अपने दोस्तों से मिलने के कार में सवार होकर चंबा की ओर आ रहा था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

केंद्र की भाजपा सरकार MSP की गारंटी पर चौथा कानून लाती तो किसान फिर प्रदर्शन नहीं करते : भूपेंद्र हुड्डा

चंडीगढ़  :     कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर सरकार कृषि उत्पाद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से नीचे की दर पर खरीदने को अपराध बनाने के लिए चौथा कानून लाती तो...
article-image
पंजाब

उर्मिला देवी आयुर्वेदिक कॉलेज और महंत सत्य व्रत नंद गिरी का बाढ़ पीड़ितों के लिए योगदान

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : डिप्टी कमिश्नर-कम-प्रधान जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, आशिका जैन ने जानकारी दी कि इस समय पूरा पंजाब बाढ़ की मार झेल रहा है। इस कठिन घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ पूरा देश...
article-image
पंजाब

सांसद तिवारी द्वारा हल्के के विकास के लिए ग्रांट देने का सिलसिला जारी कहा: मूलभूत सुविधाओं की कमी को दूर करना प्राथमिकता

नूरपुर बेदी, 9 सितंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा लोकसभा क्षेत्र के विकास हेतु अपने संसदीय कोटे से ग्रांट देने का सिलसिला जारी है। जिन्होंने गांव लसाड़ी...
Translate »
error: Content is protected !!