बीएसएफ जवान जिंदा मिला :29 जून को कार में चंबा-जोत मार्ग पर जिंदा जले बीएसएफ जवान को

by

जोत के पास कार में जला बीएसएफ जवान जिंदा दबोचा
चंबा : चंबा-जोत मार्ग पर गत 29 जून को कार में जिंदा जले बीएसएफ के जवान अमित राणा को पुलिस बेंगलुरू से जिंदा तलाश लिया है। पुलिस टीम बीएसएफ के जवान को लेकर चंबा पहुंच गई है। पुलिस अमित राणा से पूछताछ कर घटना की वास्तविकता से पर्दा हटाने में जुटी है। अमित राणा की शिनाख्त को लेकर पुलिस ने स्थानीय पंचायत प्रधान को भी चंबा बुलाया है। अब अमित राणा के जिंदा पकड़े जाने के बाद यह सवाल उठ खड़ा हुआ कि घटना के दिन कार में जलने वाला व्यक्ति कौन था। जानकारी के अनुसार कार में बीएसएफ के जवान के जिंदा जलने की घटना के बाद मौके के हालात और साक्ष्य से पुलिस आरंभिक जांच से ही इस घटना को संदेह की नजर से देख रही थी।
पुलिस ने जांच में पाया कि जिस जगह घटना पेश आई है वह काफी खुली है और कार आग लगने के बाद खाई में गिरने की बजाय उपर ही कैसे रह गई। इसके साथ ही कार में आग लगने के बाद ब्लास्ट भी नहीं हुआ तो व्यक्ति खुद को बचाने में कामयाब क्यों नहीं हो पाया। पुलिस को जांच के दौरान ऐसा आभास हुआ कि यह पूरी घटना सुनियोजित तरीके से अंजाम दी गई है। इन बिंदुओं के आधार पर ही पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया। पुलिस ने कड़ी दर कड़ी मामले को जोड़ते हुए घटना की वास्तवकिता से पर्दा हटाने के साथ ही अमित राणा को जिंदा पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने जोत मार्ग पर कार में जले बीएसएफ के जवान अमित राणा के जिंदा पकड़े जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर पुलिस टीम आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।
क्या था मामला
गत 29 जून की मध्यरात्रि चंबा- जोत मार्ग पर जोत से करीब दो किलोमीटर नीचे कार में आग लगने से इसमें सवार व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। मृतक की पहचान बीएसएफ के जवान अमित राणा पुत्र रघुवीर वासी गांव गेहीनिगोड तहसील नुरपुर जिला कांगडा के तौर पर हुई थी। पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार को लगी आग पर काबू पाया। पुलिस को जली कार से हडडी का एक अवशेष बरामद हुआ था। पुलिस ने घटना की वास्तविकता से पर्दा हटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए थे। इस घटना को लेकर अमित राणा के परिजनों ने भी किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया था। परिजनों के मुताबिक अमित राणा अपने दोस्तों से मिलने के कार में सवार होकर चंबा की ओर आ रहा था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

तीन नाबालिग चोरी के 11 मोटरसिकलों सहित ग्रिफ्तार

गढ़शंकर, 28  अक्तूबर : थाना गढ़शंकर पुलिस ने 11 बाइक चोरी करने के आरोप में तीन नाबालिगों को ग्रिफ्तार कर लिया है। तीनों के खिलाफ  खिलाफ 26 अक्टूबर को  मुकदमा दर्ज किय गया था।...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

विधायक हंसराज ने अग्रिम जमानत के लिए चम्बा कोर्ट में दी अर्जी

एएम नाथ। चम्बा : युवती के यौन शोषण मामले में आरोपी चुराह के विधायक डा. हंसराज ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश चम्बा की अदालत में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगा दी है। सोमवार...
article-image
पंजाब

प्रवासी भारतीय गुरपाल नागरा तथा अजीत गिल का सम्मान…..ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट कमेटी ने

गढ़शंकार।  बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज में ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट कमेटी द्वारा खेलों के क्षेत्र में योगदान डालने वाले टूर्नामेंट कमेटी के सहयोगी समाजसेवी गुरपाल सिंह नागरा कनाडा तथा अजीत सिंह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्यपाल ने आईएएंडएएस अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया : राष्ट्रीय लेखा एवं लेखा परीक्षा अकादमी (एनएएए) ने देश में वित्तीय अनुशासन, पारदर्शिता और सुशासन को सुदृढ़ करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई – राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल

एएम नाथ। शिमला : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने गुरुवार को शिमला के यारोज में भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा (आईएएंडएएस) के 2025 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह...
Translate »
error: Content is protected !!