माहिलपुर – पंजाब राज्य काँसिल फार एग्रीकल्चर एजुकेशन द्वारा पिछले साल एग्रीकल्चर कोर्सेस करा रहे सभी शिक्षण संस्थाओं को विभिन्न शर्तों के तहत जो रोक लगाई गई थी उसे पंजाब सरकार ने कोविड 19 को देखते हुए एक साल तक इस रोक को लागू कराने पर रोक लगा दी है। एग्रीकल्चर कोर्सेस करा रहे सभी शिक्षण संस्थान नए सैशन 2021/22 के लिए विद्यार्थियों को अपने संस्थान में दाखिला दे सकती है इस फैसले से सभी शिक्षण संस्थाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस संबंध में श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर के प्रिं डॉ जसपाल सिंह ने बताया कि जो विद्यार्थी इस कोर्सेस में दाखिला लेने चाहते हैं वह संबंधित विभाग से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने कहा कि कॉलेज में पहले से ही इस संबंध में कोर्सेस चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ विद्यार्थी नए नियमों के कारण इस कोर्सेस में दाखिला नही ले सके थे। उन्होंने कहा कि खालसा कालेज में तजरबे कार स्टाफ, लेबोरेटरी जैसी सुविधाएं उपलब्ध है।