बीजेपी प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू के समर्थन में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया संबोधित : मोदी के नेतृत्व में आधुनिक भारत के निर्माण के साथ ही गरीब कल्याण के लिए भी कई योजनाएं चलाई जा रही – धामी

by

लुधियाना :  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पंजाब के लुधियाना पहुंचे। यहां से बीजेपी प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दीं। साथ ही, कांग्रेस-आम आदमी पार्टी और अकाली दल को आड़े हाथों लेते हुए निशाना साधा।

पंजाब के लुधियाना में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आधुनिक भारत के निर्माण के साथ ही गरीब कल्याण के लिए भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। आज प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, हर घर नल योजना, मुफ्त योजना, जनधन योजना जैसी अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। सीएम धामी ने कहा कि इन योजनाओं ने लोगों के जीवन को बेहतर बनाया है और उन्हें आगे लाने का कार्य किया है। भाजपा जो कहती है वो करती है और यही मोदी जी की गारंटी है। जनसभा में कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए सीएम धामी ने कहा कि लंबे समय से हमारे सैनिक वन रैंक, वन पेंशन की मांग कर रहे थे लेकिन, कांग्रेस के कान में जूं तक नहीं रेंगी।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि आज भारत के अंदर विश्व की हर बड़ी कंपनी अपना निवेश करना चाहती है। भारत के टू टीयर और थ्री टीयर शहरों में भी हवाई अड्डे बन रहे हैं। रक्षा क्षेत्र में भी भारत आत्मनिर्भर बन रहा है। इतना ही नहीं, यूसीसी के कानून को भाजपा ने पीएम मोदी के नेतृत्व में अपने संकल्प पत्र में शामिल किया है।

मुझे खुशी है कि उत्तराखंड में यह कानून विधानसभा में पारित हो गया है। जल्द ही इसे लागू भी कर दिया जाएगा। सीएम धामी ने मंच से बोलते हुए कहा कि मैंने उत्तराखंड के मुख्य सेवक के रूप में संकल्प लिया है कि उत्तराखंड के मूल स्वरूप को बिगड़ने नहीं दूंगा। हमने लैंड जिहाद पर कार्रवाई कर 5000 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है।

उन्होंने कहा कि आप की फिजूलखर्ची से पंजाब कर्ज के बोझ में दबा हुआ है। पंजाब का हर आदमी आज खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। पंजाब में कांग्रेस और आप पार्टी एक दूसरे से अलग होकर चुनाव लड़ रही हैं और हरियाणा, दिल्ली में एक होकर चुनाव लड़ रही हैं। डबल इंजन सरकार में उत्तराखण्ड का तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि हेमकुंड यात्रा मार्ग पर रोप-वे बनाया जा रहा है। चारधाम यात्रा मार्ग का भी विकास हो रहा है। जहां-जहां डबल इंजन सरकार है वो राज्य तेजी से विकास कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस, आप और अकाली दल तुष्टीकरण, भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी है। आप ने पंजाब में भ्रष्टाचार का उद्योग खोल दिया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

नशे के चंगुल से बचाने के लिए नौजवानों को खेल गतिविधियों से जोडऩा जरुरी: जय कृष्ण सिंह रौढ़ी

जिला स्तर पर पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाली टीमों को दिया गया क्रमश: 21 हजार, 11 हजार व 5 हजार रुपए का पुरस्कार व ममेंटो होशियारपुर, 15 फरवरी: डिप्टी स्पीकर पंजाब...
article-image
पंजाब

गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रैस रिहर्सल आज : डिप्टी कमिश्नर ने लिया गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा

सुरक्षा, पार्किंग व ट्रैफिक नियंत्रण संबंधी सभी तैयारियां मुकम्मल: एस.एस.पी होशियारपुर : डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रैस रिहर्सल 24 जनवरी को पुलिस लाइन ग्राउंड...
article-image
पंजाब

18-19 आयु वर्ग के नौजवानों की 100 प्रतिशत वोट बनाना यकीनी बनाया जाए: संदीप सिंह

अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी ने स्वीप प्रोग्राम के अंतर्गत कालेजों के प्रिंसिपलों व आईलेट्स सैंटरों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर दिए निर्देश होशियारपुर, 12 नवंबर: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर-कम -अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी संदीप...
पंजाब

नेताओं की जल्द रिहाई की मांग : छात्र नेताओं को गिरफ्तार करने की ने डीटीएफ के निंदा

गढ़शंकर । पंजाब छात्र संघ के राज्य वित्त सचिव बलजीत सिंह धर्मकोट, कमलजीत और राजू ने स्वास्थ्य केंद्र खटकड़ कलां (शहीद भगत सिंह नगर) में शहीद भगत सिंह की तस्वीर को हटा कर मुख्यमंत्री...
Translate »
error: Content is protected !!