बीड़-बिलिंग घाटी में 26 अक्तूबर से 2 नवंबर तक आयोजित होगा वाले क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप

by

मुख्यमंत्री 2 नवंबर को करेंगे प्रतियोगिता का समापन

बैजनाथ, 23 अक्तूबर : बीड़-बिलिंग घाटी में 26 अक्तूबर से 2 नवंबर तक आयोजित होने वाले क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विशेष रूप में उपस्थित रहे और आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
सीपीएस ने कहा कि बीड़ बिलिंग घाटी में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश, ज़िला कांगड़ा और बैजनाथ क्षेत्र के लिये बड़ी उपलब्धि तथा गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि विश्व भर में बीड़-बिलिंग घाटी पैराग्लाइडिंग के कारण अलग पहचान बनाये है। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्री वर्ल्ड कप आयोजन के प्रदेश सरकार की ओर पूर्ण सहयोग में कोई कमी नहीं रहेगी।
उन्होंने कहा कि यह हर्ष की बात है आज तक 33 देशों के 188 पैराग्लाइडर पायलट पंजीकृत हुए हैं और इनके 20 महिला पॉयलट भी हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में पायलट की सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान भारतीय सेना के सहयोग से एक हेलीकॉप्टर होल्टा में उपलब्ध रहेगा जबकि किसी भी आपात स्तिथि में बीपीए द्वारा ऑन कॉल भी एक हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान 6 रेस्क्यू टीमें, जिसमे एक टीम में 6 सदस्य होंगे। उन्होंने कहा कि 6 ही रिट्रीवल टीम मौजूद रहेंगी। उन्होंने कहा कि मौके पर एम्बुलेंस और मेडिकल टीम भी मौजूद रहेंगी।
सीपीएस ने बताया कि विदेशी मेहमानों के अतिरिक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, मंत्री , विधायक और सरकार के वरिष्ठ चुने हुए प्रतिनिधियों और असंख्य मेहमान पधारगें। उन्होंने मेहमानों के स्वागत के लिये विभागों को तोरणद्वार लगाने के आदेश दिये।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बीड़ के लिये कार्निवाल के आयोजन की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बीड़ में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान कार्निवाल का आयोजन भव्य रूप में होगा और देशी-विदेशी मेहमानों को प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के रूबरू करवाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप प्रतियोगिता का शुभारंभ पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली करेंगे। जबकि समापन समारोह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यातिथि होंगे।
इस अवसर पर बीड़ पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, रविंदर राव, एसडीएम देवी चन्द ठाकुर, डीएसपी पूर्ण चन्द, राहुल धीमान, सदस्य सचिव साडा अमन सिपहिया सुरेश ठाकुर सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

6 माह की आयु तक मां का दूध ही सर्वोत्तम, बढ़ता है आईक्यू: डीपीओ अशोक शर्मा

धर्मशाला, 21 सितम्बर। जन्म से 6 माह की आयु तक बच्चे के स्वास्थ्य के लिए माँ का दूध ही सर्वोतम होता है और इस दौरान बच्चे को कोई भी अन्य पदार्थ नहीं दिया जाना...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला रैड क्रॉस के लकी ड्रा की तारीख स्थगित

एएम नाथ। चम्बा :  जिला रैड क्रॉस सोसायटी चंबा द्वारा लक्की ड्रा के लिए निर्धारित तिथि 12 अक्टूबर 2024 को प्रशासनिक कार्यों के कारण स्थगित कर दिया गया है ।लक्की ड्रॉ की अगली तारीख...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

जिसने हराया था आज उसी को जिताने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कर रहे प्रचार

सुजानपुर :  भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल ने प्रतिद्वंद्वी से सहयोगी बने राजिंदर राणा के लिए सुजानपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार किया। राणा कांग्रेस के उन छह बागियों में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गांव खेड़ा में श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी के प्रकाश पर्व को समर्पित भव्य नगर कीर्तन का किया आयोजन

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा  :   जिला होशियारपुर के गांव खेड़ा में साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के संरक्षण में पांच प्यारों के नेतृत्व गुरुद्वारा नारायणपुरी जी के मुखी संत बाबा कुलदीप सिंह जी के देखरेख...
Translate »
error: Content is protected !!