बीड़-बिलिंग घाटी में 26 अक्तूबर से 2 नवंबर तक आयोजित होगा वाले क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप

by

मुख्यमंत्री 2 नवंबर को करेंगे प्रतियोगिता का समापन

बैजनाथ, 23 अक्तूबर : बीड़-बिलिंग घाटी में 26 अक्तूबर से 2 नवंबर तक आयोजित होने वाले क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विशेष रूप में उपस्थित रहे और आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
सीपीएस ने कहा कि बीड़ बिलिंग घाटी में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश, ज़िला कांगड़ा और बैजनाथ क्षेत्र के लिये बड़ी उपलब्धि तथा गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि विश्व भर में बीड़-बिलिंग घाटी पैराग्लाइडिंग के कारण अलग पहचान बनाये है। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्री वर्ल्ड कप आयोजन के प्रदेश सरकार की ओर पूर्ण सहयोग में कोई कमी नहीं रहेगी।
उन्होंने कहा कि यह हर्ष की बात है आज तक 33 देशों के 188 पैराग्लाइडर पायलट पंजीकृत हुए हैं और इनके 20 महिला पॉयलट भी हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में पायलट की सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान भारतीय सेना के सहयोग से एक हेलीकॉप्टर होल्टा में उपलब्ध रहेगा जबकि किसी भी आपात स्तिथि में बीपीए द्वारा ऑन कॉल भी एक हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान 6 रेस्क्यू टीमें, जिसमे एक टीम में 6 सदस्य होंगे। उन्होंने कहा कि 6 ही रिट्रीवल टीम मौजूद रहेंगी। उन्होंने कहा कि मौके पर एम्बुलेंस और मेडिकल टीम भी मौजूद रहेंगी।
सीपीएस ने बताया कि विदेशी मेहमानों के अतिरिक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, मंत्री , विधायक और सरकार के वरिष्ठ चुने हुए प्रतिनिधियों और असंख्य मेहमान पधारगें। उन्होंने मेहमानों के स्वागत के लिये विभागों को तोरणद्वार लगाने के आदेश दिये।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बीड़ के लिये कार्निवाल के आयोजन की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बीड़ में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान कार्निवाल का आयोजन भव्य रूप में होगा और देशी-विदेशी मेहमानों को प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के रूबरू करवाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप प्रतियोगिता का शुभारंभ पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली करेंगे। जबकि समापन समारोह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यातिथि होंगे।
इस अवसर पर बीड़ पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, रविंदर राव, एसडीएम देवी चन्द ठाकुर, डीएसपी पूर्ण चन्द, राहुल धीमान, सदस्य सचिव साडा अमन सिपहिया सुरेश ठाकुर सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

खनन रक्षकों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण 27 मई को प्रातः 9 बजे

एएम नाथ। चम्बा  :   उद्योग विभाग के भूवैज्ञानिक विंग में खनन रक्षकों की नियुक्ति के लिए शारीरिक मानक और शारीरिक दक्षता परीक्षण 27 मई 2025 को सुबह 9 बजे पुलिस ग्राउंड बारगा जिला चंबा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल भवन को नीलाम करने के आदेश सरकार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण – सचिवालय और विधानसभा तक ऐसी नौबत न आए : जयराम ठाकुर

शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट ने दिल्ली स्थित राज्य सरकार के हिमाचल भवन  की संपत्ति को अटैच करने के आदेश दिए हैं। न्यायाधीश अजय मोहन गोयल की अदालत ने सेली हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी लिमिटेड  को...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम के आयोजन सम्बन्धी बाबा औगढ़ चेरिटेबल ट्रस्ट जैजों के चेयरमैन खन्ना ने बुलाई अहम् बैठक 

बाबा औगढ़ मंदिर व बाबा औगढ़ गर्ल्स कालेज के प्रभंधन पर हुई चर्चा होशियारपुर 20 जनवरी :  भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद व बाबा औगढ़ श्री फतेहनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट जैजों के चेयरमैन अविनाश राय...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नगरोटा में 550 महिला मंडलों को किए जाएंगे चेक वितरित : आर.एस. बाली मुख्य अतिथि होंगे

नगरोटा, 4 मार्च, : नगरोटा बगवां में महिला दिवस के उपलक्ष्य पर 6 मार्च को गांधी ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।  महिला दिवस कार्यक्रम के इस विशेष मौके पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास...
Translate »
error: Content is protected !!