गढ़शंकर। गढ़शंकर के विधायक व डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी पर गढ़शंकर में लगाए कल धरना व प्रर्दशन कर रहे बीत भलाई कमेटी के पदाधिकारियों व अन्य लोगो के साथ दुव्र्यवहार करने के आरोप लगाते हुए बीत भलाई कमेटी के नेतृत्व में लोगो ने अड्डा झृगियां में रोष मार्च करने डिप्टी सपीकर का पुतला फूंका और संकेतिक तौर पर कुछ समय के लिए यातायात जाम किया और डिपटी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी के खिलाफ जमकर नारेवाजी की गई।। रोष मार्च में काफी संख्यां में महिलाए भी शामिल थी।
इस दौरान विभिन्न व्क्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा पंजाब सरकार व हलके के विधायक व डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी द़ारा ईलाके की मागों व समस्याओं के प्रति लापरवाही वाला रवैया अपनाया जा रहा है। वहीं अपनी मागों व समस्याओं को लेकर कल गढ़शंकर में डिपटी सपीकर को ज्ञापन देने पहुंचे बीत भलाई कमेटी के पदाधिकारियों व अन्य लोगो के साथ दुव्र्यवहार कर अपमानित किया। जिसे बीत के लोग किसी भी हालत में सहन नहीं करेगा। उन्होंने बीत ईलाके की सडक़ों, अस्पताल, बिजली सप्लाई, पानी उद्यौगिक प्रदूषण, जंगली जानवरों दुारा फसलों को उजाडऩे व बस सर्विस के मुख्य मुद्दे उठाने के साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग की कि विधायक रोड़ी से डिप्टी सपकीर का पद वापिस लेने की मांग की। रोष मार्च में बीत भलाई कमेटी के चैयरमेन सरपंच रमेश लाल किसाना, प्रधान बलवीर सिंह बैंस,तीर्थ सिंह मान, रामजी दास चौहान, पूर्व सरपंच कुलभूशन कुमार, पूर्व सरपंच दविंद्र सिंह, जगदेव सिंह मानसोवाल, महिंद्र सिंह नंबरदार, सरपंच राजविंदर, गरीब दास व अन्य मौजूद थे।
1 31 : डिप्टी सपीकर का पुतला फूंकते हुए लोग व नारेवाजी करते हुए।