बीपीएल सूची को लेकर बड़ा फैसला : अनाथ, दिव्यांग और गंभीर रोगियों को भी अब बीपीएल सूची में शामिल करेगी सरकार

by

एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने बीपीएल सूची में नए वर्गों को शामिल करने का बड़ा निर्णय लिया है। अब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को भी बीपीएल सूची में शामिल किया जाएगा।

इसके साथ ही कैंसर और एड्स जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों, 27 वर्ष तक के अनाथों तथा 40 प्रतिशत तक दिव्यांग लोगों को भी इस सूची का हिस्सा बनाया जाएगा।

यह जानकारी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने मंगलवार को विधानसभा में विधायक केवल सिंह पठानिया द्वारा नियम 62 के तहत लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान दी। मंत्री ने कहा कि लंबे समय से बीपीएल का चयन नहीं हुआ था, जिससे लोगों में असंतोष था और शिकायतें मिल रही थीं। अब सरकार ने चयन प्रक्रिया शुरू की है।

उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास इस विषय पर सुझाव हैं तो वे एक-दो दिन में सरकार को दे सकते हैं, जिन्हें उचित होने पर प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी सदन में स्पष्ट किया कि जिन लोगों की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से कम है, उन्हें बीपीएल सूची में शामिल किया जाएगा। इसमें अनाथ, दिव्यांग और दोनों योजनाओं के लाभार्थी भी होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सामाजिक सुरक्षा और सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित करना है।

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाने वाले विधायक केवल सिंह पठानिया ने सरकार से उन परिवारों को भी बीपीएल सूची में शामिल करने का आग्रह किया, जिनकी संपत्ति प्राकृतिक आपदाओं में पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि बीपीएल सूची में ऐसे लोगों पर भी विचार होना चाहिए जिनके नाम पर कई बिजली मीटर दर्ज हैं लेकिन वास्तविकता में वे गरीब हैं और सहायता के हकदार हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

बारिश व बर्फबारी के कारण बंद अधिकांश सड़कों पर यातायात बहाल- DC अपूर्व देवगन

एएम नाथ।  मंडी, 30 दिसंबर। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज यहां बताय़ा कि मंडी जिला में बर्फबारी के कारण बंद अधिकांश सड़कों पर यातायात बहाल कर दिया गया है। बर्फबारी वाले क्षेत्रों में विद्युत...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कायाकल्प के तहत मिल रहा वित्तीय प्रोत्साहन ,स्वास्थ्य संस्थानों में रोगियों को बेहतर सुविधाएं करवाएं उपलब्ध: उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल

गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हो स्वास्थ्य संस्थानों का संचालन धर्मशाला, 19 जुलाई। जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों का संचालन गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हो, इसके लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाओं और कार्यों को प्राथमिकता के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्टेटस स्टार्ट-अप रैंकिंग-2022 में हिमाचल को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्य का पुरस्कार : ग्रामीण अर्थव्यवस्था आधारित नई स्टार्ट-अप नीति लेकर आएगी राज्य सरकारः मुख्यमंत्री 

शिमला  : भारत मंडपम नई दिल्ली में उद्योग और आन्तरिक व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा राज्यों के स्टार्टअप रैंकिंग-2022 कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश को श्रेणी-बी (एक करोड़ से कम आबादी...
हिमाचल प्रदेश

कंवर थाना कलां में रखेंगे जल शक्ति विभाग के मंडल कार्यालय भवन की आधारशिला

ऊना, 2 दिसंबरः ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर आज कुटलैहड़ विस क्षेत्र के थाना कलां में जल शक्ति विभाग के मंडल कार्यालय भवन की आधारशिला रखेंगे। कार्यक्रम...
Translate »
error: Content is protected !!