बीबी जागीर कौर के बेगोवाल डेरे पर विजिलेंस ब्यूरो की टीम की दबिश : नगर पंचायत की सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर पूछताछ

by

कपूरथला : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने बीबी जागीर कौर के बेगोवाल डेरे पर दबिश दी और करीब दो घंटे टीम बीबी जागीर कौर से नगर पंचायत की सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर पूछताछ की और पुरे मामले को खंगालने की कोशिश में टीम जुटी रही है। बीबी जागीर कौर के दामाद युवराज भूपिंदर सिंह ने रेड की पुष्टि की है। बीबी जागीर कौर संत प्रेम सिंह मुराले वाले डेरे की मुख्य सेवादार भी हैं ।

विजिलेंस की टीम बेगोवाल डेरे पहुंची और अधिकारीयों ने करीब दो घंटे नगर पंचायत की सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर पूछताछ की। इस जमीन को लेकर बीबी जागीर कौर के ​खिलाफ पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर है, जिसमें उन पर नगर पंचायत बेगोवाल की जमीन कब्जाने के आरोप हैं। इसी मामले में विजिलेंस आई थी। जमीन का रिकॉर्ड, लैपटॉप और मोबाइल कब्जे में लिए : विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक तो इस दौरान टीम ने बीबी जगीर कौर के डेरे से लैपटॉप, मोबाइल और जमीन से संबं​​धित दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। गुरुवार को विजिलेंस ने भुलत्थ के नायब तहसीलदार व पटवारी को संबं​धित दस्तावेज सहित तलब किया था। इससे करीब एक सप्ताह पहले टीम ने नगर पंचायत भुलत्थ में भी दबिश दी थी और रेड की भनक लगते ही ईओ व एसओ दीवार फांदकर भागे थे ।

बीबी जागीर कौर के दामाद युवराज भूपिंदर सिंह ने बस इतना कहा कि टीम ने पूछताछ की है। यह मामला नगर पंचायत बेगोवाल से जुड़ा है। बीबी जागीर कौर बोली- साइट देखने आए थे अधिकारी इस संबंध में बीबी जागीर कौर ने बताया कि यह मामला उनसे संबंधित नहीं है। स्कूल और कॉलेज की जमीन को लेकर हाईकोर्ट में चल रहे एक मामले के तहत अधिकारी हाईकोर्ट की डायरेक्शन पर जमीन का मुआयना कर साइट देखने आए थे। जिनके साथ तहसीलदार और राजस्व विभाग के और भी लोग थे। वह कानूनी तौर पर जो भी कार्रवाई होगी वह करेंगी।
जमीन पर कब्जे के आरोप :
जार्ज शुभ उर्फ कमल निवासी बेगोवाल के वार्ड नं-12 ने बताया कि अगस्त 2009 में बीबी जागीर कौर की ओर से बनाए गए संत प्रेम सिंह खालसा हाई स्कूल बेगोवाल और डेरे के आसपास की करीब 22 एकड़ नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने का केस दायर किया था। 2011 में कोई सुनवाई न होने पर जार्ज शुभ उर्फ कमल ने लोकपाल के पास मामला उठाया, लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने 2014 में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में रिट दायर कर दी। उन्होंने बताया कि बीबी जागीर कौर ने स्कूल के साथ-साथ डेरे में भी नगर पंचायत बेगोवाल की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया है।
उधर, 28 अगस्त 2023 को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के डायरेक्टर को छह सप्ताह में रिपोर्ट जमा करवाने के आदेश दिए हैं। इसमें सरकारी जमीन के अवैध कब्जे के मामले के तमाम पहलुओं और नगर पंचायत के अलावा संबं​धित विभागों की जांच पड़ताल करके कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

शादी के दिन युवती से रेप : बहला-फुसलाकर एक होटल में ले गया, फिर वारदात को अंजाम दिय़ा

लुधियाना  :  लुधियाना में एक युवती के साथ उसकी शादी के दिन ही रेप किया गया। युवती एक घर में सफाई का काम करती थी। घर में उसे अकेला देखकर उसकी मालिक ने उसके...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

चुनाव में ड्रग मनी का इस्तेमाल – 5600 करोड़ रुपए के ड्रग रैकेट खुलासे के बाद बढ़ी कांग्रेस की टेंशन

दिल्ली :  दिल्ली में 5600 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद होने के बाद हंगामा मचा है। मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है। ड्रग रैकेट को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं और कई...
article-image
पंजाब

Vastu defects of the northeast

Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/April :  Internationally renowned Vastu expert and author Dr. Bhupender Vastushastri said that the Vastu defects of a building cause incurable diseases to a person. Due to this incurable disease, a...
article-image
पंजाब

Former Cabinet Minister Sohan Singh

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Nov.30 : Shiromani Akali Dal Badal National President Sukhbir Singh Badal has appointed former Cabinet Minister Sohan Singh Thandal as the party’s National General Secretary. In a conversation with journalists, the newly appointed...
Translate »
error: Content is protected !!