गढ़शंकर। कंडी तथा बीत क्षेत्र के लोगों को सस्ती तथा बढ़िया स्वार्थ सेवाएं उपलब्ध कराने वाली इलाके की नामी संस्था बीबी नानकी हेल्थ सेंटर पोजेवाल स्वास्थ्य की जांच संबंधी निशुल्क कैंप लगाया गया। कैंप में बड़ी गिनती में मरीजों ने पहुंचकर इसका लाभ प्राप्त किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए बीबी नानकी स्वास्थ्य केंद्र के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर सोहन सिंह ने बताया कि हेल्थ चेक अप कैंप में आई.वी अस्पताल के दिल की बीमारियों के रोगों के माहिर, दिमाग, रीढ़ की हड्डी तथा पेट के रोगों के माहिर डॉक्टरों की टीम द्वारा कैंप में पहुंचकर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस अवसर पर मरीजों के शुगर, बीपी तथा ईसीजी के टेस्ट करके मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। इस अवसर पर डॉक्टर सोहन सिंह, डॉक्टर हितेश गुर्जर, डॉक्टर संदीप अगरवाल तथा डॉक्टर गौरव राय शर्मा के अलावा बीबी नानकी सेहत केंद्र का समूह स्टाफ उपस्थित था।