गढ़शंकर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज कृपाल एडवोकेट ने भवानीपुर गांव में माता हरि देवी मंदिर में दर्शन कर माथा टेकने के बाद प्रैस को बताया कि पंजाब में बेअदबी की घटनाएं और लुधियाना में बम विस्फोट हिंदू समुदाय को डराने की साजिश है| उन्होंने कहा कि पिछली बार भी पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले मौड़ मंडी में बम विस्फोट करवाया गया था, जिसकी हकीकत आज तक पता नहीं चल सकी है| उन्होंने कहा कि पंजाब का हिंदू इस बार डर कर नहीं, अपितु अपने हकों की खातिर वोट डालेगा| उन्होंने कहा कि सरकार को पंजाब में बेअदबी और लुधियाना में हुए बम विस्फोट की घटनाओं की गंभीरता से जांच करवानी चाहिए, तांकि सच सामने आ सके।
बेअदबी और लुधियाना में हुए बम विस्फोट की घटनाओं की गंभीरता से जांच करवाए सरकार : पंकज
Dec 23, 2021