बेकरी और फैक्ट्रियों पर छापेमारी : खाद्य पदार्थों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई

by

होशियारपुर, 13 सितंबर :   खाद्य पदार्थों विशेषकर बेकरी और बंद डबल रोटी फैक्ट्रियों में साफ-सफाई के प्रबंध सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य विभाग ने आज छापेमारी अभियान चलाया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी (फूड सेफ्टी) के निर्देशों पर फूड सेफ्टी अधिकारी विवेक कुमार और मुनीश सोढ़ी ने होशियारपुर की विभिन्न कुल्चे और डबल रोटी बनाने वाली फैक्ट्रियों और बेकरियों में छापेमारी की।

इस छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने फूड सेफ्टी लाइसेंस की जांच की और साफ-सफाई के मानकों का मूल्यांकन किया। साथ ही खाद्य पदार्थों की समाप्ति तिथि भी जांची गई। जांच के दौरान कुछ फैक्ट्रियां और बेकरियां एफ.एस.एस.ए.आई (फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के मानकों के अनुरूप साफ-सफाई में कमी पाई गई। इस पर अस्वच्छता फैलाने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ चालान काटे गए और पांच सैंपल लिए गए।

विभाग की ओर से लिए गए सैंपलों को जांच के लिए फूड लैब खरड़ भेजा गया है। सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2006 के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान यह पाया गया कि किसी भी बेकरी या फैक्ट्री में खराब कुलचे आटे में नहीं मिलाए जा रहे थे और न ही खराब कुलचे पाए गए।

फूड सेफ्टी अधिकारियों ने बेकरी और फैक्ट्री संचालकों को पेय पदार्थों को ढककर रखने के निर्देश दिए। साथ ही काम करने वाले कर्मचारियों को टोपी और मास्क वितरित किए गए और उन्हें काम के दौरान हमेशा टोपी, दस्ताने और मास्क पहनने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि फूड सेफ्टी विभाग समय-समय पर इस तरह की जांच करता रहता है ताकि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता बनी रहे और किसी भी अस्वास्थ्यकर गतिविधि पर रोक लगाई जा सके।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सैला खुर्द में एचडीएफसी बैंक का एटीएम चोरों ने तोड़ा : नकदी  चोरी करने में रहे नाकाम

गढ़शंकर : सैला खुर्द के बाजार में  एचडीएफसी बैंक के एटीएम को चुराने का अज्ञात चोरों के असफल प्रयास किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह जब बैंक के अधिकारी और कर्मचारी बैंक में डयुटी...
article-image
पंजाब

पोलियो वायरस से होने वाली गंभीर बीमारी से बचाता है ये टीका: डॉ. रघबीर

गढ़शंकर : स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोस्सी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघबीर सिंह के नेतृत्व में बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम में एफआईपीवी वैक्सीन की तीसरी खुराक शुरू की गयी। इस...
article-image
पंजाब

Rotary Club Hoshiarpur Mid Town

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/July 13 : Rotary Club Hoshiarpur Mid Town took another significant step in the field of social service by organizing an inspiring humanitarian effort under “Annapurna Week” as part of its “Monthly Ration...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

धमान्दरी के जरूरतमंद परिवार को मिला शासन-प्रशासन का संबल : सरोज कुमारी और उनका बेटा नवीन कुमार मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे

रोहित जसवाल।  ऊना, 29 मार्च. जिला प्रशासन ऊना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धमान्दरी पंचायत में एक जरूरतमंद परिवार की कठिन परिस्थितियों में तत्काल सहायता सुनिश्चित की है। कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा और...
Translate »
error: Content is protected !!