बेटे के शव का घर पहुंचने से पहले ही इंतजार कर रही मां ने भी दम तोड़ा

by

दोनो की चिताएं एक साथ जली।
माहिलपुर – अढाई महीने पहले रोमानिया में संदिग्ध हालात में मरे माहिलपुर ब्लाक के गांव लंगेरी के 35 वर्षीय युवक कुलदीप सिंह का शव आखिरकार भारी जदोजहद के बाद आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी, भाजपा नेता अविनाश राय खन्ना व पूर्व विधायक दर्शन सिंह कनेडियन के बेटे सत्यप्रकाश संघा के प्रयासों से शुक्रवार को गांव लाया गया तो उससे पहले ही सुबह नो बजे उसकी मां गुरदेव कौर ने अपने बेटे को देखने से पहले ही अंतिम सांस लेते हुए इस दुनिया से रुखसत हो गई। कुलदीप सिंह का शव गांव पहुंचते ही गांव के लोग व रिश्तेदारो ने मिरतक की मां गुरदेव कौर की अर्थी सजा दी थी। दो लोगों के संस्कार करते समय लोग शोकाकुल हो गए व गांववासियों की आंखे नम हो गई। मां बेटे की चिता को सुखदेव सिंह ने अग्नि भेट किया। इस दौरान मिरतक की पत्नी परमजीत कौर व उसके पांच वर्ष के बेटे की हालत रोते बिलखते खराब हो गई। मां बेटे के अंतिम संस्कार में सरपंच सुखदेव सिंह संघा, सत्यप्रकाश सिंह संघा, पूर्व विधायक लवकुमार गोल्डी, ठेकेदार कलभूषन शोरी, त्रिम्बक दत्त ऐरी प्रधान नगर परिषद गढ़शंकर, इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह संघा, परमजीत सिंह, दया सिंह मेघोवाल व भारी संख्या में गांववासी व रिश्तेदार शामिल हुए।
गौरतलब है कि कुलदीप सिंह आठ साल दुबई में काम करता था और पिछले वर्ष कोरोना से पहले देश वापस लौट आया और उसने भाखड़ा नंगल के एजेंट के माध्यम से साढे तीन महीने पहले रोमानिया गया था यहां उसके एजेंट ने 27 अप्रैल को उसके घर आकर घरवालों को बताया कि कुलदीप सिंह की तबीयत ठीक नहीं है और 30 अप्रैल कुलदीप सिंह ने वीडियो काल कर घरवालों से बात की ओर अपनी तबियत के संबंध में जानकारी दी वहीं उसी दिन शाम को एजेंट ने फोन कर घरवालों को बताया कि कुलदीप सिंह की दिल का दौरा पड़ने के कारण मोत हो गई है और उसका शव लाने के लिए उनसे इकरारनामा देने पर ही शव लाया जा सकता है और 7 मई को अपनी बात से पलटते हुए कहा कि कोरोना के कारण शव भारत नही लाया जा सकता। इसके बाद घरवाले गांव के सत्यप्रकाश संघा को साथ लेकर भाजपा नेता अविनाश राय खन्ना व आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी से मिलकर कुलदीप सिंह का शव भारत लाने के लिए गुहार लगाई थी। उनके प्रयासों के बाद यहां मिरतक कुलदीप सिंह का शव गांव लाया जा रहा था तो इस दौरान उसकी मां गुरदेव कौर की मौत हो गई।
फ़ोटो….
मिरतका गुरदेव कौर की फ़ाइल फोटो।
मिरतक कुलदीप सिंह की फ़ाइल फ़ोटो।
माँ बेटे की चिंता को अग्नि भेट करते हुए सुखदेव सिंह।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

नए मतदाताओं को दिए मतदाता पहचान पत्र दिए व युवा मतदाताओं को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित : लोकतंत्र का हिस्सा बनने के लिए वोटर बनना जरुरी: कोमल मित्तल

होशियारपुर, 25 जनवरी: डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी कोमल मित्तल ने कहा कि लोकतंत्र का हिस्सा बनने के लिए वोटर बनना जरुरी है और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे...
article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का भविष्य क्या है? …दिल्ली में हार के बाद योगेंद्र यादव ने बताया

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और उसके सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की करारी हार के बाद उसके भविष्य को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। क्योंकि, यह पार्टी दिल्ली में ही बनी है और...
article-image
पंजाब

पुरहीरा में बरसाती पानी की समस्या का होगा स्थायी समाधान : ब्रम शंकर जिम्पा : विधायक ने पुरहीरा में नाले के निर्माण का रखा नींव पत्थर

नगर निगम की ओर से मुख्य सड़कों पर 3 करोड़ की लागत से विकास कार्य करवाए जाएंगे होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा : .विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने आज वार्ड नंबर 19 के पुरहीरा क्षेत्र में...
article-image
पंजाब

मैगा पी.टी.एम. में अध्यापकों व अभिभावकों का उत्साह प्रशंसनीय: कोमल मित्तल

डिप्टी कमिश्नर ने सरकारी कन्या स्कूल रेलवे मंडी मेंं आयोजित पी.टी.एम में की शमूलियत जिले में यादगार रही पी.टी.एम, 492 सेकेंडरी व 1226 प्राइमरी स्कूलों में रहा उत्सव का माहौल होशियारपुर, 24 दिसंबर: स्कूल...
Translate »
error: Content is protected !!