बेट व कंडी इलाकों में पीने वाले पानी की किल्लत दूर करने के लिए नहीं छोड़ी जाएगी कोई कमी: संत सींचेवाल

by

राज्य सभा सदस्य ने 35 लाख रुपए की लागत से दसूहा के 9 गांवों को पीने वाले पानी के विशेष टैंकर करवाए मुहैया
विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मण ने विधान सभा क्षेत्र का हाथ थामने के लिए संत सींचेवाल का किया धन्यवाद
दसूहा, (होशियारपुर), 07 नवंबर:
दसूहा के बेट इलाकों में बारिश के दौरान पीने वाले पानी की किल्लत को दूर करने के लिए आज राज्य सभा सदस्य व प्रसिद्ध वातावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सींचेवाल ने विधायक दसूहा कर्मबीर सिंह घुम्मण की मौजूदगी में विधान सभा के 9 गांवों को करीब 35 लाख रुपए की लागत वाले पानी के टैंकर मुहैया करवाए। इस संबंधी बी.डी.पी.ओ कार्यालय दसूहा में करवाए गए एक प्रभावशाली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संत सींचेवाल ने कहा कि बेट व कंडी क्षेत्र में अक्सर लोगों को पीने वाले पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है, जिसको दूर करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसी कारण उनकी ओर से अपने एम.पी लैड फंड में से स्टील की बाडी वाले विशेष टैंकर तैयार करवा कर ऐसे गांवों को मुहैया करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह विधान सभा क्षेत्र के कंडी क्षेत्र की मांग अनुसार आने वाले दिनों में ऐसे 10 और टैंकर मुहैया करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन इलाकों की अन्य मांगों पर भी गंभीरता से विचार करते हुए जरुरी विकास कार्य करवाए जाएंगे। संत सींचेवाल ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की ओर से वातावरण व जन हितैषी कार्य बड़े स्तर पर शुरु किए गए हैं।
विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मण ने इस मौके पर संत बलबीर सिंह सींचेवाल की ओर से दसूहा के लोगों का हाथ थामने पर आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि संत सींचेवाल की ओर से आज विधान सभा क्षेत्र के गांव गालोवाल, झिंगड़ कलां, खेड़ा कोटली, जंडोर, छोडिय़ा, कल्लेवाल, नारायणगढ़, घोगरा व संसारपुर को पीने वाले पानी के विशेष टैंकर मुहैया करवाए गए हैं, जिससे क्षेत्र के इन गांवों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले संत सींचेवाल की ओर से बेईं की सफाई करवा कर दसूहा विधान सभा क्षेत्र के बेट इलाके में सेम की मार झेल रहे 25 गांवों के लोगों को बड़ी राहत प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि जल व वातावरण की संभाल के लिए संत सींचेवाल की देन को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर जगमोहन सिंह घुम्मण, डी.एस.पी दसूहा हरकृष्ण सिंह, तहसीलदार मनबीर सिंह ढिल्लों, बी.डी.पी.ओ धनवंत सिंह रंधावा व इलाके के अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

24 नशे के टीके व चोरी के बाईक सहित दो काबू

गढ़शंकर: गढ़शंकर पुलिस ने दो नशीले टीकों के तस्करों को एक चोरी के बाईक के साथ काबू किया है। प्राप्त जानकारी मुताबिक गढ़शंकर पुलिस की एक पुलिस पार्टी गढ़शंकर के बंगा चौक पर थी...
article-image
पंजाब

भगवंत मान मुर्दाबाद के नारोँ से गूंजा मिनी सचिवालय, मांगों को लेकर जल सप्लाई व सेनीटेशन कंट्रेक्ट वर्कर यूनियन ने दिया मिनी सचिवालय के समक्ष धऱना

पंजाब सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की,  दी चेतावनी 9 दिसंबर को करेगेँ लुधियाना लाडोवाल टोल प्लाजा पर नेशनल हाईवे जाम नीरज शर्मा, होशियारपुर : अपनी मांगोँ को लेकर जल सप्लाई व सेनीटेशन कंट्रेक्ट...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन : शिमला-कालका फोरलेन पर परवाणू के दतियार में अखबार ले जा रहा एक वाहन भूस्खलन की चपेट में, एक की मौत

एएम नाथ। शिमला :   हिमाचल प्रदेश में मानूसन ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। बीते दो दिनों से राज्य के अधिकांश हिस्सों में हो रही भारी बारिश से भूस्खलन व बाढ़ की घटनाएं...
Translate »
error: Content is protected !!