बैंकों में निकली हैं 4 हजार से अधिक नौकरियां : BA पास भी करें अप्लाई, उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए

by

नई दिल्ली : अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। खासतौर से जो युवा बैंक में नौकरी करना चाहते उनके लिए यह खबर काफी अहम है। कई बैंकों में वैकेंसी निकली है। पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन बैंक यूको बैंक में वैकेंसी निकली है। ऐसे में जो भी युवा आवेदन करना चाहते हैं वह इन बैंकों में अप्लाई कर सकते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक में 2700 पदों पर भर्ती होनी है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in के जरिए से 14 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन प्रोसेस 30 जून से शुरू है.बैंक ने वेबसाइट पर डिटेल नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

पीएनबी बैंक में ये पद अपरेंटिस के तहत भरे जाएंगे. जिसके लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना जरूरी है। वहीं उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि ओबीसी श्रेणी के कैंडिडेट को अधिकतम उम्र की सीमा में 3 साल की और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी गई है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र : बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 195 ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट Bankofmaharashtra.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकतेहैं. वेदन करने की आखिरी तारीख 26 जुलाई है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.

इंडियन बैंक : इंडियन बैंक ने अपरेंटिस के 1500 पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो
31 जुलाई तक चलेगी. जो उम्मीदवार इच्छुक हैं वह इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in के जरिए से आवेदन कर सकते हैं. अपरेंटिस पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और लोकल लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए. उम्मीदवारों की उम्र 20 से 28 साल होनी चाहिए वहीं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 3 साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को 5 साल और दिव्यांग उम्मीदवार को 10 साल की छूट मिलेगी।

यूको बैंक : यूको बैंक में अपरेंटिस के 544 पदों पर वैकेंसी निकली है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू हो गई है जो 16 जुलाई तक जारी रहेगी. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार की उम्र कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 28 साल होनी चाहिए. वहीं सभी आरक्षित उम्मीदवारों को उम्र सीमा में खास छूट दी जाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

ईंट मार-मार कर लिव इन पार्टनर का कर दिया मर्डर : महिला मित्र से परेशान NRI ने दी जान

पटियाला/ मानसा : पंजाब में दो ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनकी शुरुआत प्यार से हुई और हत्या के बाद खत्म हुई। पहली घटना मानसा की है और दूसरी पटियाला में हुई है। मानसा में...
article-image
पंजाब

जो 29 एकड़ पंचायती जमीन मुक्त कराई, उस पर आप नेता का ही अवैध कब्जा था : बलियावाल

चंडीगढ़ ;  सिसवां में 29 एकड़  पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले कैप्टन बिक्रमजीत सिंह आम आदमी पार्टी (आप) से चुनाव लड़ चुके हैं। यह खुलासा पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

चरित्रवान नेतृत्व एवं जनसेवा के पक्षधर थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय : अविनाश राय खन्ना

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर खन्ना ने अर्पित की पुष्पांजलि होशियारपुर 26 सितंबर :  पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस के उपलक्षय में भाजपा गढ़शंकर के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का आयोजन किया गया...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म : 16 वर्षीय आरोपी पड़ोस का ही रहने वाला

ऊना : ऊना के एक गांव में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। नाबालिग आरोपी पड़ोस का ही रहने वाला है। जिसने बच्ची के साथ घिनौनी वारदात...
Translate »
error: Content is protected !!