चंडीगढ़ । पंजाब के नए माइनिंग, जिओलॉजी, टूरिज्म, कानून और जेल मंत्री हरजोत बैंस ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि वह पूरी मेहनत से काम करेंगे। भ्रष्टाचार बर्दाशत नही होगा, एक पैसे का भी भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा। उन्हीनो ने कहा कि उनके दफ्तर में कोई सिफारिश नहीं चलेगी। उनके इलाके में अवैध माइनिंग होती है। यह बिभाग मुझे दिया गया है और अब अवैध माइनिंग पूरी तरह बंद की जाएगी। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह हेलिकाप्टर से माइनिंग देखते रहे। इसके बाद चन्नी के राज में जम कर अवैध माइनिंग हुई। उन्होंने कहा कि अफसरों को कह कर बैस्ट माइनिंग पालिसी बनाई जाएगी। अब तक माइनिंग से नेताओं के घर, गाडिय़ां बनी, अब इसका पैसा पंजाब और पंजाबियों के काम आएगा। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से 24 घंटे काम करेंगे। पंजाब स3 माइनिंग माफिया जड़ से उखाड़ दिया जाएगा।
बैंस ने संभाला मंत्री पद का कार्यभार – अवैध माइनिंग पूरी तरह होगी बंद
Mar 22, 2022