ब्रहमलीन सतगुरू लाल दास जी महाराज भूरीवालों के 134 वें अवतार दिवस को समर्पित तीन दिवसीय संत समागम का शुभारंभ

by

जगतगुरू आचार्य बाबा गरीबदास रचित बाणी के प्रचार प्रसार के चलते लाखों की तदाद में संगत अंध विशवास, टूणे टामणे से दूर रह कर परमार्थ मार्ग के साथ जुड़ कर आपनाजीवन को सुधार रही :महंत दया सागर जी मेहरवान
टप्पिरयां खुर्द : श्री सतगुरू भूरीवाले गुरगद्दी परंपरा (गरीबदास संप्रदाय)दुसरे अवतार ब्रहमलीन सतगुरू लाल दास जी महाराज भूरीवालों के 134 वें अवतार दिवस को समर्पित तीन दिवसीय संत समागम आज गुरगद्दी के मौजूदा गद्दीनशीन वेदांत आचार्य स्वामी श्री चेतना नंद जी महाराज भूरीवालों के संरक्षण तहत श्री रामसर मोकश धाम टप्पिरयां खुर्द में श्रद्धाभाव से शुरू हो गया। समागम के शुरूआत समय विशेष तौर पर पहुंचे श्री छुडाणी धाम से गरीबदासी भेख के मुख्य पीठादीशवर श्री महंत दया सागर जी मेहरवान ने जगतगुरू आचार्य बाबा गरीबदास रचित बाणी के अखंड पाठों के प्रकाश करते हुए देश विदेश से आई भारी संख्यां में संगत को गुरूओं के अवतार दिवस की वधाई देते हुए कहा कि भूरवाले गद्दी के मौजूदा चौथे गद्दीनशीन वेदांत अचार्य चेतना नंद जी महाराज भूरीवालों के संरक्षण में किए जा रहे अनेक विशाल सेवा कार्यो से और जगतगुरू आचार्य बाबा गरीबदास रचित बाणी के प्रचार प्रसार के चलते लाखों की तदाद में संगत अंध विशवास, टूणे टामणे से दूर रह कर परमार्थ मार्ग के साथ जुड़ कर आपना जीवन को सुधार रही है। भूरीवाले गुरगद्दी के चौथे गद्दीनशीन आचार्य स्वामी चेतना नंद महाराज भूरीवालों ने गरीबदासी भेख के मुख्य पीठादीशवर श्री महंत दया सागर जी मेहरवान जी का सतगुरू रकबे वालों के अवतार दिवस में आने पर अभार प्रकट करते हुए दौशाला देकर सम्मानित किया। इस समय संत महापुरषों में स्वामी तुरिया नंद, स्वामी डा. त्रिपुररारी दास गुजरात, स्वामी हरबंस लाल डेहलों, स्वामी चरनकमला नंद, स्वामी फुमन दास, स्वामी सतदेव ब्रहमचारी, स्वामी नरिंद्र नंद, स्वामी दरवेशा नंद, स्वमाी सङ्क्षचदा नंद, स्वामी दर्शना नंद सहित इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष महिंद्र सिंह बागी, तीर्थ राम भूंवलां महासचवि, मदन लाल जौशी, दौलत राम बजाड़, प्रधान भूरवाले कनैडा आश्रम, डा. कुदंरा जालंधर, रामजी दास भूंवलां, सेठ चरनदास अग्रवाल, चौधरी कुदंन लाल आजमपुर, संठ सुखदेव मिंटू, पूर्व विधायक दर्शन लाल मंगूपुर, अकाली नेता सुनीता चौधरी, ठेकेदार भजन लाल, श्री राम, रविकांत भूंवला, डा. प्रेम खटाणा आदि मौजूद थे। इस दौरान ट्रस्ट सदस्यों ने बताया कि कल समागम के दूसरे दिन 24 दिसंबर को धाम में अैलोपैथी, आर्युवैदिक व होम्योपैथी का मैगा कैंप लगाया जाएगा। जिसमें बिभिन्न बिमारियों क ेमाहिर डाकटर दुारा मुफत जांच करने के बाद दवाई मुफत दी जाएगी।
फोटो: श्री रामशेवर मोकश धाम टप्पिरयां खुर्द में शुरू हुए सतगुरू रकबे वालों के 134 वें अवतार दिवस समय आयोजित समागम में गरीबदासी भेख के मुख्य पीठादीशवर श्री महंत दया सागर जी मेहरवान और साथ में मौजूद गद्दीनशीन वेदांत आचार्य स्वामी चेतना नंद जी महाराज भूरीवाले तथा मौजूद संत महापुरष व संगत।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

चंबा में मजदूरी का कार्य करने के बाद घर लौट रहे व्य​क्ति की खाई में गिरने से मौत 

एएम नाथ। चंबा :   जिला चंबा के उपतहसील धरवाला की ग्राम पंचायत सुनारा में एक व्यक्ति ढांक से गिर गया, जिस कारण उसकी जान चली गई है। मृतक की पहचान पूर्ण निवासी गांव प्रेहला...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर लोगों के जीवन में आ रहे हैं सकारात्मक बदलाव: राज्यपाल

एएम नाथ। परवाणू (सोलन) :   राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने स्वनिधि से समृद्धि योजना के लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावशाली क्रियान्वयन सुनिश्चित...
article-image
पंजाब

Kirtan Darbar in Memory of

Jalandhar/Daljeet Ajnoha, Oct.14 :  A spiritual congregation in remembrance of Brahmaleen 108 Sant Baba Charan Dass of Mahilpur will be organised at his native village, Akalpur (Jalandhar), on October 18. The event is being...
Translate »
error: Content is protected !!