इन समागमों संबंधी पोस्टर महंत मखन सिंह , बाबा बलबीर सिंह शास्त्री और गणमान्य लोगों की ओर से किया गया जारी
होशियारपुर : दलजीत अजनोहा : जिला होशियारपुर के गांव टूटोमजारा के निर्मल कुटिया ब्रह्मलीन संत बाबा दलेल सिंह जी में मजूदा महंत मखन सिंह और बाबा बलबीर सिंह शास्त्री जिनकी ओर से समूह संगतों के सहयोग से ब्रह्मलीन संत बाबा दलेल सिंह जी की 25 वी वार्षिक बरसी, संत सतनाम जी की वार्षिक बरसी और ब्रह्मलीन संत जगदेव सिंह मोनी जी की 15 वीं वार्षिक बरसी को समर्पित समागम 20 और 21 नवंबर को करवाए जा रहे है जिस का आज मौजूदा महंत मखन सिंह बाबा बलबीर सिंह शास्त्री और गणमान्य लोगों की ओर से पोस्टर जारी किया गया
इस अवसर पर सरपंच नछतर सिंह निक्कू, पंच बलजीत सिंह मान, पंच जसविंदर सिंह जस्सी,पूर्व सरपंच महिंदर सिंह,पूर्व सरपंच प्रश्नोत्मम सिंह,नंबरदार परमजीत सिंह,सरबजीत सिंह गोगी,जसविंदर सिंह मुग्गोवाल,जगतार सिंह फौजी मुग्गोवाल , जैलदार हरभजन सिंह मुग्गोवाल आदि उपस्थित थे