गढ़शंकर, 23 अगस्त: पंजाब सरकार शिक्षा विभाग की हिदायतों अनुसार ब्लाक गढ़शंकर-1 तथा गढ़शंकर-2 के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के रोल प्ले मुकाबले स्कूल ऑफ इमीनेंस गढ़शंकर में करवाए गए। ब्लॉक नोडल अधिकारी गढ़शंकर-1- कम- प्रिंसिपल स्कूल ऑफ इमीनेंस गढ़शंकर श्रीमति सीमा बुद्धिराजा के नेतृत्व में आयोजित इन मुकाबलों में ब्लॉक गढ़शंकर-1 तथा गढ़शंकर-2 के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। इन मुकाबलों में जजमेंट की भूमिका हेडमास्टर बलजिंदर सिंह सिंबली, दलजीत सिंह हिंदी मास्टर तथा श्रीमती रमनदीप हिंदी मिस्ट्रेस गढ़ी मट्टों ने निभाई। इन शिक्षण मुकाबलों में स्कूल आफ ऐमीनेंस गढ़शंकर प्रथम, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पद्दी सूरा सिंह द्वितीय तथा सरकारी हाई स्कूल सैला खुर्द के विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेता विद्यार्थियों को ट्राफियां देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अन्य स्टाफ के साथ बीआरसी साइंस श्री अनुपम शर्मा और बीआरसी गणित श्री राम सरूप भी उपस्थित थे।
Prev
*युवाओं को नशे से दूर रहकर स्वस्थ समाज बनाने का आह्वान : नौजवान सभा रामगढ़ झुंगिया ने नशे और दलालों द्वारा की जा रही धोखाधड़ी के विरुद्ध नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन
Nextसरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पद्दी सूरा सिंह में ब्लॉक स्तरीय लोक नृत्य मुकाबले आयोजित : पद्दी सूरा सिंह प्रथम, स्कूल ऑफ ऐमिनेंस गढ़शंकर द्वितीय तथा सरकारी हाई स्कूल डघाम रहा तृतीय स्थान पर