गढ़शंकर : पुलिस के उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशों अनुसार डीएसपी गढ़शंकर दलजीत सिंह खख के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी गढ़शंकर एसआई हरप्रेम सिंह की पुलिस पार्टी ने एक भगोड़े व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह गढ़शंकर पुलिस थाना में दर्ज 1 मई 2019 के मुकदमा नंबर 63 तथा 20 नवंबर 2019 के मुकदमा नंबर 193 में वांछित था। कथित दोषी की पहचान अवतार कृष्ण पुत्र बलवीर सिंह निवासी घागों रोड़ां वाली थाना गढ़शंकर के रूप में हुई है। दोषी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है।
भगोड़ा गिरफ्तार : गढ़शंकर पुलिस द्वारा
Jun 17, 2023