गढ़शंकर : गांव भज्जल में बबर अकाली जत्थेदार हरनाम सिंह व ढाडी बमर सिंह शौंकी यादगारी कबडी टूर्नामैंट 18 से 19 फरवरी को करवाया जा रहा है। कमेटी टूर्नामैंट कमेटी के सदस्य व गांव के गणमान्य की मौजूदगी में टूर्नामैंट का कलैंडर जारी कर दिया गया। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष राज कुमार, रजिंद्र सिंह सज्जन उपप्रधान, रणजीत सिंह, परमजीत सिंह कोष्धयक्ष, गुरप्रीत सिंह जर्नल सेक्रेट्री, बाला माणक सिंह सचिव व सदस्य दीदार सिंह, दिलप्रीत सिंह, जसकरन सिंह, दविंद्र सिंह, गुरदेव सिंह दुल्ला, कमलजीत काका, जुझार सिंह, जगतार सिंह जगी, शिगारा राम भज्जल पंच,कशमीर सिंह, नायव तहसीलदार, महिंद्र चंद, सोहन सिंह बधन व देवीदास आदि मौजूद थे।
भज्जल में कबडी टूर्नामैंट 18 से 19 फरवरी को
Feb 04, 2023