भट्ठा कालोनी मुकेरियां में पिछले 6 माह से पेयजल की समस्या, जनहित में खन्ना ने मानवाधिकार आयोग के समक्ष उठाया मामला : आम आदमी पार्टी सरकार की सुस्त चाल, पंजाब की जनता बेहाल : खन्ना 

by
होशियारपुर 30 सितंबर :  भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने भट्ठा कालोनी मुकेरियां में पिछले 6 माह से पेयजल की समस्या से परेशान लोगों की आवाज को प्रदेश मानवाधिकार आयोग के समक्ष उठाया है। खन्ना ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार की सुस्त चाल के चलते पंजाब की जनता बेहाल है और पंजाब के लोग मूलभूत सुवहिधाओं से भी वंचित हैं।
खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने बताया कि श्री खन्ना समाचार मिला है कि भट्ठा कालोनी मुकेरियां में पिछले 6 माह से घरों के नलकूपों में जो पानी आ रहा है वह इतना गन्दा है कि पीना तो दूर नहाने के लायक भी नहीं है। निवासियों ने कई बार नगर कौंसिल अध्यक्ष को भी इस समस्या के बारे में अवगत करवाया है परन्तु समस्या का समाधान नहीं किया गया जिसके चलते हताश लोगों ने नगर कौंसिल का घेराव करने की चेतावनी भी दी है। खन्ना ने इस समस्या को पंजाब सरकार के सम्बंधित विभागों द्वारा लोगों के मानवाधिकारों का हनन तथा लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करार देते हुए भट्ठा कालोनी मुकेरियां के लोगों की आवाज को प्रदेश मानवाधिकार आयोग के समक्ष उठाया है। खन्ना ने आयोग से मांग की है कि भट्ठा कालोनी मुकेरिया की इस समस्या सम्बन्धी पंजाब सरकार से रिपोर्ट तालाब कर इसका जल्द समाधान करने के निर्देश जारी किये जाएं और भविष्य में लोगों को इस प्रकार की समस्या पेश न आये इस बात को यकीनी बनाया जाए। खन्ना ने कहा कि प्रदेश मानवाधिकार आयोग के दखल से लोगों की इस समस्या का स्थायी समाधान जल्द होने की उम्मीद है।

You may also like

हिमाचल प्रदेश

21 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत : पांगी के कुठल ढांक में गिरने से

एएम नाथ। चम्बा  :   जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के ग्राम पंचायत साच के दायरे में आने वाले कुठल गांव में एक युवक की ढांक में गिरकर मौत हो गई है। बताया जा...
पंजाब

बाबा गरीब दास जी और स्वामी गंगा नंद जी के वार्षिक अवतरण दिवस पर आयोजित समारोह में शामिल हुए सांसद मनीष तिवारी

आपसी भाईचारे को कायम रखने और समाज की तरक्की के लिए मिलकर काम करने का दिया संदेश बलाचौर, 5 मई: श्री सतलोक धाम रत्तेवाल में गद्दी नशीन स्वामी कृष्ण नंद के नेतृत्व में भूरीवाले...
हिमाचल प्रदेश

शिवा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहलवीं के मेधावी विद्यार्थियों को विधायक लखनपाल ने  बांटे पुरस्कार : बच्चों को नशे से बचाएं, सोशल मीडिया पर भी रखें नियंत्रण: इंद्र दत्त लखनपाल

बड़सर 24 दिसंबर। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने रविवार को शिवा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहलवीं के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों...
error: Content is protected !!