भड़के केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू – पंजाब के सबसे अमीर आदमी ये ना हो, सबसे करप्ट ना हो तो मैं अपना नाम बदल दूंगा

by

नई दिल्ली। संसद में बजट पर चर्चा के दौरान पंजाब के पूर्व सीएम और जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने बजट को लेकर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया। सरकार से शुरू हुई बहस केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू तक जा पहुंची, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री बिट्टू, कांग्रेस सांसद चन्नी पर भड़क गए।

खबर के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने पूर्व सीएम चन्नी को पंजाब का सबसे ‘करप्ट’ आदमी बताया। दोनों के बीच हुई बहस के दौरान सदन की कार्रवाई दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। दरअसल, हुआ ये था कि बजट पर चर्चा के दौरान बोलते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम चन्नी ने केंद्रीय मंत्री बिट्टू को लेकर निजी टिप्पणी कर दी।

चन्नी ने सदन में कहा,’बिट्टू जी, आपके दादाजी शहीद हुए थे, लेकिन वे उस दिन नहीं मरे, वे उस दिन मरे थे जिस दिन आपने कांग्रेस को छोड़ा था।’ इस पर बिट्टू भड़क गए और उन्होंने कहा कि मेरे दादाजी सरदार बेअंत सिंह ने देश के लिए कुर्बानी दी थी..कांग्रेस के लिए नहीं।

बिट्टू ने कहा कि अगर पंजाब के सबसे अमीर आदमी ये ना हो, सबसे करप्ट ना हो तो मैं अपना नाम बदल दूंगा। कहा कि हजारो करोड़ का मालिक ये चरणजीत चन्नी है। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि मी-2 में इनका नाम है, सभी केसों में इनका नाम है। बिट्टू ने कहा कि चन्नी गोरा किसे कह रहे हैं। सोनिया गांधी पहले बताए वे कहां से हैं।

बिट्टू के इस बयान के बाद जब चन्नी ने बोलना शुरू किया, जिसके बाद सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों पक्ष सदन में आमने-सामने आ गए। जिसके बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। खबर के मुताबिक, सदन की कार्यवाही दोबार शुरू हुई तो कांग्रेस की ओर से आपत्ति जताई गई।

कांग्रेस की ओर से केसी वेणुगोपाल ने बिट्टू के बयान पर नियन 352 के तहत आपत्ति जताई। तो वहीं, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, ‘विपक्ष देश के मुद्दों को उठाना चाहती है लेकिन सत्ता पक्ष को देश की आवाज़ दबाने की आदत हो चुकी है। जब आज चरणजीत सिंह चन्नी किसानों का मुद्दा उठा रहे थे तब बार-बार भाजपा के मंत्री उनकी आवाज़ दबाने की कोशिश कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है, कल राहुल गांधी ने किसानों से मुलाकात की लेकिन भाजपा आज भी किसानों के प्रति अपना अहंकारी व्यवहार दर्शा रही है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

वैटनरी इंस्पेकटर जसवीर राणा का सेवानावृति पर शानदार सम्मान

 गढ़शंकर I  वैटनरी विभाग में 38 साल सेवाएं निभाने के उपरांत वैटनरी इंस्पेकटर राणा जसवीर सिंह की सेवानिवृत्त होने पर उनके सन्मान में शहर के होटल में समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर...
article-image
पंजाब

विधायक रौड़ी हल्के की समस्याओं को लेकर वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के मिले

गढ़शंकर :  गढ़शंकार हल्के  की समस्याओं को लेकर विधायक जय कृष्ण सिंह रोड़ी  ने हरपाल सिंह चीमा से मिले।  वित्त मंत्री पंजाब सरकार के साथ मुलाकात की विधायक  रौड़ी ने वित्त मंत्री को बताया...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आप से हिसाब बराबर…. अब ममता बनर्जी की बारी : राहुल गांधी ने सेट किए कांग्रेस के नए टारगेट

काग्रेस नेता राहुल गांधी अंततः अपनी राजनीति की राह पर चलने लगे हैं। दिल्ली चुनाव में हार के बाद अब कांग्रेस की नजर पश्चिम बंगाल पर है। पार्टी वहां ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ...
article-image
पंजाब

विभिन्न योजनाओं में सैचुरेशन हासिल करने वाले पंचायत प्रधान गणतंत्र दिवस में होंगे विशेष अतिथि : DC मुकेश रेपसवाल

विकास कार्यों   की  प्रगति को लेकर  साप्ताहिक समीक्षा बैठक  आयोजित मुकेश रेपसवाल  ने बेहतर कचरा प्रबंधन को लेकर  विशेष अभियान शुरू करने के दिए निर्देश एएम नाथ। चंबा :   उपायुक्त  मुकेश रेपसवाल  ने कहा ...
Translate »
error: Content is protected !!