भड़के केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू – पंजाब के सबसे अमीर आदमी ये ना हो, सबसे करप्ट ना हो तो मैं अपना नाम बदल दूंगा

by

नई दिल्ली। संसद में बजट पर चर्चा के दौरान पंजाब के पूर्व सीएम और जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने बजट को लेकर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया। सरकार से शुरू हुई बहस केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू तक जा पहुंची, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री बिट्टू, कांग्रेस सांसद चन्नी पर भड़क गए।

खबर के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने पूर्व सीएम चन्नी को पंजाब का सबसे ‘करप्ट’ आदमी बताया। दोनों के बीच हुई बहस के दौरान सदन की कार्रवाई दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। दरअसल, हुआ ये था कि बजट पर चर्चा के दौरान बोलते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम चन्नी ने केंद्रीय मंत्री बिट्टू को लेकर निजी टिप्पणी कर दी।

चन्नी ने सदन में कहा,’बिट्टू जी, आपके दादाजी शहीद हुए थे, लेकिन वे उस दिन नहीं मरे, वे उस दिन मरे थे जिस दिन आपने कांग्रेस को छोड़ा था।’ इस पर बिट्टू भड़क गए और उन्होंने कहा कि मेरे दादाजी सरदार बेअंत सिंह ने देश के लिए कुर्बानी दी थी..कांग्रेस के लिए नहीं।

बिट्टू ने कहा कि अगर पंजाब के सबसे अमीर आदमी ये ना हो, सबसे करप्ट ना हो तो मैं अपना नाम बदल दूंगा। कहा कि हजारो करोड़ का मालिक ये चरणजीत चन्नी है। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि मी-2 में इनका नाम है, सभी केसों में इनका नाम है। बिट्टू ने कहा कि चन्नी गोरा किसे कह रहे हैं। सोनिया गांधी पहले बताए वे कहां से हैं।

बिट्टू के इस बयान के बाद जब चन्नी ने बोलना शुरू किया, जिसके बाद सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों पक्ष सदन में आमने-सामने आ गए। जिसके बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। खबर के मुताबिक, सदन की कार्यवाही दोबार शुरू हुई तो कांग्रेस की ओर से आपत्ति जताई गई।

कांग्रेस की ओर से केसी वेणुगोपाल ने बिट्टू के बयान पर नियन 352 के तहत आपत्ति जताई। तो वहीं, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, ‘विपक्ष देश के मुद्दों को उठाना चाहती है लेकिन सत्ता पक्ष को देश की आवाज़ दबाने की आदत हो चुकी है। जब आज चरणजीत सिंह चन्नी किसानों का मुद्दा उठा रहे थे तब बार-बार भाजपा के मंत्री उनकी आवाज़ दबाने की कोशिश कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है, कल राहुल गांधी ने किसानों से मुलाकात की लेकिन भाजपा आज भी किसानों के प्रति अपना अहंकारी व्यवहार दर्शा रही है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर किसी भी निंदनीय कंटेंट के लिए जवाबदेह , आईटी मंत्री ने राज्यसभा को बताया – डीप फेक पर लगाम कसने की तैयारी

नई दिल्ली : केंद्रीय आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स को अधिक जवाबदेह बनाने के लिए कानून लाया जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर किसी भी निंदनीय...
article-image
पंजाब

रिलायंस मॉल के सामने कुल हिंद किसान सभा का धरना प्रदर्शन 172वे दिन भी जारी रहा

गढ़शंकर – शहर में रिलायंस कंपनी के मॉल हाउस के सामने कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर कुल हिंद किसान सभा द्वारा किया जा रहा धरना प्रदर्शन 172वे दिन भी जारी...
article-image
पंजाब

डॉ. शर्मा ने राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास मुखी सरदार गुरिंदर सिंह ढिल्लों से भी लिया आशीर्वाद : कांग्रेस और आप मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ पंजाबियों तक नहीं पहुंचने देती – डॉ सुभाष शर्मा

पंजाब के आतंकवाद पीडि़तों का मुद्दा संसद में उठाऊंगा : डॉ सुभाष शर्मा बंगा : भारतीय जनता पार्टी के श्री आनन्दपुर साहिब से प्रत्याशी डॉ. सुभाष शर्मा ने पंजाब में डेढ़-दो दशकों तक चले आतंकवाद...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

इनोवा कार सौली खड्ड पुल से नीचे जा गिरी : एक युवक और दो युवतियां घायल , तीनों पंजाब के रहने वाले

मंडी : कुल्लू-मनाली से पंजाब की तरफ जा रही इनोवा कार (पीबी 11 सीए 9494) रविवार सुबह छह बजे अनियंत्रित होकर मंडी शहर के साथ लगती सौली खड्ड पुल से नीचे जा गिरी। हादसे...
Translate »
error: Content is protected !!