ऊना : भदसाली गांव में आज भदसाली के राजपूत समाज की और से ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई। जिसमे रोहित रोही,रोहित लंबड , रजत जसवाल ,साहिल जसवाल, सौरव लंबड़, पोलक कालू,दीपू टेंट हाउस, विपन जसवाल टेंट हाउस,सुमित जसवाल,विशाल, मनी,विशाल मिया,साहिल शालू,सौरव जसवाल, अक्षय जसवाल, अंकू डुग्गू, बल्लू, नमन जसवाल, जैली व अन्य ने सुबह से ढेर शाम तक गांववासियों ओ राहीगरो को ठंडा मीठा जल पिलाया। इस दौरान सेवा में जुटे राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने कहा के हमारे देश की संस्कृति है के जन सेवा की जाए। दशकों से पीने के पानी के दूर दराज के इलाको में पौअ लगते थे के राहग्वेर प्यास लगने पर पानी आई सके। उस समय पीने के पानी की किल्लत बहुत थी। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज भी देश में विशेष तौर पर हिमाचल व पंजाब सहित उत्तर भारत मे जगह जगह छबीले लगाई जा रही है। उन्हींनो बताया के आज भदसाली के राजपूत समाज ने भी इस सेवा कर अपनी परंपरा को यहां कायम रखा वही लोगो को ठंडा मीठा जल पिला के पानी सर्बउत्तम सेवा को यदार्थ किया।