एएम नाथ। चम्बा : जिला चम्बा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र की अति दुर्गम गांव चोभूगला (ब्रेही पंचायत) से स्नेहा पुत्री लेहरू राम की प्रतिभाशाली पुत्री ने बेंगलुरु में होने वाली 69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल शतरंज चैंपियनशिप 2025-26 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, लगन और तेज दिमाग का प्रमाण है।
भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज ने भी स्नेहा की इस उपलब्धि के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्रेही के शिक्षकों और स्नेहा के अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।
