गढ़शंकर: गांव भवानीुपर में सरपंच हरजिंदर सिंह की अगुआई में हुई मीटिंग में 16 मार्च व 17 मार्च को पशूओं की भलाई के लिए बाबा सिद्ध चानण की छिंझ करवाई जाएगी। इस दौरान बाबा सिद्ध चानणा के मंदिर में समूह गांव वासियों ने माथा टेका और छिंझ करवाने के लिए आर्शीवाद लिया। यह जानकारी देते हुए बलवीर सिंह बैंस ने बताया कि पटके की कुशती का ईनाम 51 हजार होगा। इस समय सरपंच हरजिंदर सिंह, नंबरदार महिंद्र पाल बिल्ला, सरपंच सुरिंद्र कुमार, गुरदास राम, भगत प्रकाश प्रेमी, पूर्व सरपंच तीर्थ राम, बलवीर बैंस, बाबा बिक्कर सिंह,सोहन सिंह, शाम लाल, रणधीर सिंह, सरदारा सिंह, महिंद्र सिंह, बख्शीश सिंह, परम चंद, रमेश लाल, पूर्व सरपंच सतपाल,पूर्व सरपंच चिरंजी लाल, हरदियाल सिंह, मलूक चंद, पूर्व सरपंच गुरचरन दास आदि मौजूद थे।