एएम नाथ। नूरपुर, 20 जुलाई: श्रावण और भाद्र मास में आयोजित होने वाले प्रसिद्ध नागनी माता मेले का शुभारंभ आज शनिवार को भव्य शोभा यात्रा के साथ नागनी पंचायत के भड़वार में हुआ जिसमें उपायुक्त हेमराज बैरवा ने शोभायात्रा की अगुवाई की। जबकि पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न इस मौके पर विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक होने के साथ-साथ हमारी आस्था और विश्वास के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि इन मेलों का आयोजन पिछले कई दशकों से करवाया जा रहा है और दूरदराज क्षेत्रों के लोग सारा साल यहां पर दर्शन करने के लिये आते हैं। उन्होंने कहा कि विरासत में मिले इन मेलों से स्थानीय लोगों की आर्थिकी को भी बल मिलता है। उन्होंने कहा कि मंदिर कमेटी द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही व्यवस्थाओं में निरंतर सुधार जारी है। उन्होंने मंदिर के सौन्दर्यकरण तथा विकास के लिए नागनी मंदिर कमेटी के प्रयासों की भी सराहना की।

हेमराज बैरवा ने कहा कि मंदिर के गेट के साथ फोरलेन निर्माण कार्य प्रगति पर है और बरसात के कारण यहां पानी तथा कीचड़ की वजह से जनमानस तथा दुकानदारों को असुविधा न हो इसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को समय रहते उचित कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए नूरपुर प्रशासन, मंदिर कमेटी तथा ग्राम पंचायत नागनी के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि उनके बेहतर तालमेल व सयुंक्त प्रयासों से ही इस उत्सव का सफल आयोजन सुनिश्चित हो सका है।
इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना भी की।
इससे पहले,मंदिर कमेटी प्रधान विशाल कटोच ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
मेले में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की नाट्य इकाई के कलाकारों के साथ अन्य कलाकारों ने भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

ये रहे मौजूद : एसडीएम गुरसिमर सिंह,डीएफओ अमित शर्मा,तहसीलदार राधिका सैनी,नायब तहसीलदार सदवां ज्ञान चंद,लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार,स्थानीय पंचायत प्रधान राजबंत कौर,मंदिर कमेटी प्रधान विशाल कटोच विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायतों के प्रधान एवं मंदिर कमेटी के सदस्य व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।