गढ़शंकर : भंडियार गांव में मतदान के अवसर पर श्री गुरु रविदास युवा सभा द्वारा गांव वासियों के सहयोग से श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत को समर्पित ठंडा मीठे जल की छबील लगाई।
इस दौरान ग्राम भंडियार में निर्णय लिया गया कि कोई भी राजनीतिक पार्टी दुआरा गांव में बूथ नहीं लगाएगा और सभी ने बिना बूथ लगाए मतदान किया। मास्टर गुरुमीत राम ने कहा गुरुओं के बताए रास्ते पर आपसी भाईचारा व शांति कायम रहे। इसलिए बूथ ना लगाने का फैसला किया गया। इस दौरान मास्टर गुरुमीत राम , गुरदयाल चंद, राम पाल दरोच, रमन कुमार, गुरप्रीत सिंह, सुरिंदर संधू, सतपाल दरोच, संजीव संधू, गुरदीप सिंह, सौरव, लक्की, सुरिंदर राणा, जतिंदर जौनी शामिल थे।