भाई ने कर डाली बहन की हत्या : हत्या का कारण जुए की लत – बीसीए की पढ़ाई कर रही थी मृतका

by

अमृतसर। थाना मोहकमपुरा के अधीन पड़ते राजेश नगर की गली नंबर 13 में रहने वाली निशा भारती (21) की मंगलवार की देर रात चाकू गोद कर हत्या कर दी गई। परिवार ने आरोप लगाया कि चचेरे भाई ने संजीव उर्फ संजू ने ऑनलाइन जुए के लिए पैसे नहीं मिलने पर उक्त वारदात को अंजाम दिया है।

संजू ऑनलाइन जुआ खेलने का आदी है और वह निशा के कमरे में चोरी करने की नीयत से ही घुसा था जब निशा ने उसे चोरी करते देख लिया तो उसने चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी। उधर, बुधवार की सुबह जब पुलिस को घटना का पता लगा तो संदेह के आधार पर संजू को गिरफ्तार कर लिया गया।

एडीसीपी जसरूप कौर बाठ ने बताया कि आरोपित ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। एडीसीपी ने बताया कि घटना के दौरान अलमारी से पैसे चोरी करते हुए निशा ने संजीव को रंगे हाथों पकड़ लिया था। अपराध छिपाने के लिए आरोपित ने बहन की हत्या कर दी।

उधर, मृतका की मां बबिता देवी ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी निशा पास ही एक संस्थान से बीसीए की पढ़ाई कर रही थी। एक ही मकान के ग्राउंड फ्लोर पर उनका जेठ और पहली मंजिल पर वह अपने परिवार के साथ रहती हैं। जेठ का बेटा संजीव उर्फ संजू भी वहीं बीसीए कर रहा है। दोनों एक ही जगह पर बैठकर अकसर पढ़ाई करते थे। लेकिन परिवार में किसी को पता नहीं था कि संजीव ऑनलाइन जुआ खेलता है।

रोजाना की तरह उनके पति मंगलवार की रात 7 बजे बटाला रोड पर स्थित एक फैक्ट्री में काम करने के लिए चले गए थे। उनके जाने के बाद निशा और वह दोनों घर में अकेले थे। रात 10 बजे संजीव बेटी के साथ पढ़ाई करने के लिए उनके पास आ गया और लाइट नहीं होने के कारण वह लौट भी गया। रात डेढ़ बजे जब वह नींद से जागी तो बेटी के पास जाकर देखा तो उसका शव खून से लथपथ जमीन पर गिरा पड़ा था। घटना के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सम्पूर्ण मानवता के मसीहा और प्यार की मूरत- बाबा हरदेव सिंह

दलजीत अजनोहा । होशियारपुर : बाबा हरदेव सिंह जी प्यार की मूरत थे। समस्त मानव कल्याण के लिए समर्पित और शांति से भरे विश्व की परिकल्पना को साकार करने वाले निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी...
article-image
पंजाब

बीबी सुरजीत कौर डघाम को श्रद्धांजलियां भेंट : हरजोत सिंह हजूरी रागी तख्त श्री केसगढ़ साहिब वालों के जत्थे ने वैरागमयी कीर्तन कर संगत को किया निहाल

गढ़शंकर, 13 अप्रैल:  बार एसोसिएशन पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के सदस्य, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तथा पूर्व सरपंच एडवोकेट हरमनदीप सिंह कूनर के माता तथा सेवानिवृत हेडमास्टर बख्शीश सिंह की धर्मपत्नी व सेवानिवृत अध्यापिका बीबी सुरजीत...
article-image
पंजाब

वर्किंग कमेटी ने लगाई मुहर : सुखबीर सिंह बादल फिर बनेंगे शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष

सुखबीर सिंह बादल के एक बार फिर से शिरोमणि अकाली दल का अध्यक्ष बनने की संभावना है. SAD कार्यसमिति ने बादल के नाम को अंतिम रूप दे दिया है. 23 अप्रैल को पार्टी ने...
Translate »
error: Content is protected !!