भाई ने कर डाली बहन की हत्या : हत्या का कारण जुए की लत – बीसीए की पढ़ाई कर रही थी मृतका

by

अमृतसर। थाना मोहकमपुरा के अधीन पड़ते राजेश नगर की गली नंबर 13 में रहने वाली निशा भारती (21) की मंगलवार की देर रात चाकू गोद कर हत्या कर दी गई। परिवार ने आरोप लगाया कि चचेरे भाई ने संजीव उर्फ संजू ने ऑनलाइन जुए के लिए पैसे नहीं मिलने पर उक्त वारदात को अंजाम दिया है।

संजू ऑनलाइन जुआ खेलने का आदी है और वह निशा के कमरे में चोरी करने की नीयत से ही घुसा था जब निशा ने उसे चोरी करते देख लिया तो उसने चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी। उधर, बुधवार की सुबह जब पुलिस को घटना का पता लगा तो संदेह के आधार पर संजू को गिरफ्तार कर लिया गया।

एडीसीपी जसरूप कौर बाठ ने बताया कि आरोपित ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। एडीसीपी ने बताया कि घटना के दौरान अलमारी से पैसे चोरी करते हुए निशा ने संजीव को रंगे हाथों पकड़ लिया था। अपराध छिपाने के लिए आरोपित ने बहन की हत्या कर दी।

उधर, मृतका की मां बबिता देवी ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी निशा पास ही एक संस्थान से बीसीए की पढ़ाई कर रही थी। एक ही मकान के ग्राउंड फ्लोर पर उनका जेठ और पहली मंजिल पर वह अपने परिवार के साथ रहती हैं। जेठ का बेटा संजीव उर्फ संजू भी वहीं बीसीए कर रहा है। दोनों एक ही जगह पर बैठकर अकसर पढ़ाई करते थे। लेकिन परिवार में किसी को पता नहीं था कि संजीव ऑनलाइन जुआ खेलता है।

रोजाना की तरह उनके पति मंगलवार की रात 7 बजे बटाला रोड पर स्थित एक फैक्ट्री में काम करने के लिए चले गए थे। उनके जाने के बाद निशा और वह दोनों घर में अकेले थे। रात 10 बजे संजीव बेटी के साथ पढ़ाई करने के लिए उनके पास आ गया और लाइट नहीं होने के कारण वह लौट भी गया। रात डेढ़ बजे जब वह नींद से जागी तो बेटी के पास जाकर देखा तो उसका शव खून से लथपथ जमीन पर गिरा पड़ा था। घटना के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

अवैध माईनिंग को छुपाने के लिए अधिकारियों दुारा लीपापोती की जा रही : बिना निशानदेही ही जंगल क्षेत्र को बता दिया जिला रोपड़ में ही हुई है अवैध माईनिंग

गढ़शंकर :   जिला होशियारपुर के गांव कालेवाल बीत और जिला रोपड़ के गांव नानगरां और खेड़ा कमलोट की सीमा पर अवैध माईनिंग बड़े स्त्तर पर की गई है। इस तरह दोनों जिलों की...
article-image
पंजाब

विधायक एडवोकेट हरजोत सिंह बैंस ने किया नंगल सिविल अस्पताल का दौरा

पंचायतों को गांव में काम करने के लिए लेने वाले सामान की चार जगहों से लेनी होगी कुटेशन:बैंस नंगल (वीरेन्द्र प्रताप) श्री अनंदपुर साहिब के विधायक एडवोकेट हरजोत सिंह बैंस ने नंगल के सिविल...
article-image
पंजाब

ब्यास में डूबे 4 युवक : 2 युवकों की मौत , 2 की दूसरे दिन भी तलाश जारी, कुछ दिन बाद विशाल का जाना था विदेश

कपूरथला :  गांव पीरेवाल के चार युवक बीते दिन रविवार को वैसाखी पर्व पर ब्यास दरिया में नहाते समय पानी में डूब गए थे। इनमें से दो युवकों का अभी तक सुराग नहीं लग...
पंजाब

525 नशीली गोलियां, 17 नशे के इंजेक्शन व बिना नंबर मोटरसाइकिल के साथ दो युवक गिरफ्तार

गढ़शंकर : गढ़शंकर पुलिस ने दो अलग अलग मुकदमों में दो युवकों से सवा पांच नशे की गोलियां, 17 नशीले इंजेक्शन व बिना नंबर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। दर्ज मुकदमों के अनुसार...
Translate »
error: Content is protected !!