भाई-बहन 76 साल बाद मिल सके : पाकिस्‍तान में रहने वाले मोहम्‍मद इस्‍माइल और उनकी चचेरी बहन सुरिंदर कौर भारत के जालंधर से करतारपुर गुरुद्वारा दरबार साहिब पहुंचे

by

लाहौर : पाकिस्‍तान में रहने वाले मोहम्‍मद इस्‍माइल और उनकी चचेरी बहन सुरिंदर कौर भारत के जालंधर से करतारपुर गुरुद्वारा दरबार साहिब पहुंचे और 76 साल बाद दोनों मिल सके। भाई-बहन की यह कहानी सोशल मीडिया के कारण संभव हो सकी। लाहौर में एक पाकिस्‍तानी अफसर ने बताया कि करीब 76 साल पहले जालंधर के शाहकोट में यह परिवार रहता था, लेकिन दंगों ने उसे अलग कर दिया था।
इसके बाद दोनों ही अपनों से मिलने के लिए कई प्रयास करते रहे, लेकिन उन्‍हें सफलत नहीं मिली थी। अब दोनों की उम्र 80 साल के करीब हो गई है। उनकी आंखों में एक सपना था कि कभी वे अपने परिजनों से मिल सकेंगे। इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के एक अफसर ने पीटीआई को बताया कि करतारपुर साहिब के प्रशासन ने चचेरे भाई-बहन को आपस में मिलने का मौका दिया।उन्‍हें मिठाई और लंगर की पेशकश की। पाकिस्‍तान के पंजाब के साहीवाल से मोहम्‍मद इस्‍माइल को लेकर पंजाबी यूट्यूब चैनल ने एक कहानी पोस्‍ट की थी।
इसमें कहा गया था कि वे भारत में अपने परिवार वालों से मिलना चाहते हैं। इधर ऑस्‍ट्रेलिया के सरदार मिशन सिंह ने उनसे संपर्क किया और भरोसा दिलाया कि वे उनकी मदद करेंगे।कुछ दिन बाद मोहम्‍मद इस्‍माइल सिंह को उनकी बहन सुरिंदर कौर का टेलीफोन नंबर मिल गया और दोनों की फोन पर बात की. बुजुर्ग हो चुके भाई- बहन ने फोन पर चर्चा के बीच ही अपने मिलने के लिए करतारपुर कॉरिडोर के जरिए दरबार साहिब में मिलने का फैसला किया।
इसके बाद दोनों परिवारों के साथ वे पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत के करतारपुर पहुंचे। भारत से सुरिंदर कौर और उनके परिवार के सदस्यों ने यहां धार्मिक अनुष्ठान भी किए। गौरतलब है कि करतारपुर कॉरिडोर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरुद्वारा दरबार साहिब, सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के अंतिम विश्राम स्थल, को भारत के पंजाब राज्य में गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक मंदिर से जोड़ता है।भारतीय सिख तीर्थयात्री 4 किमी लंबे गलियारे तक पहुंच सकते हैं और बिना वीजा के दरबार साहिब के दर्शन कर सकते हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

गांव नारी (हिमाचल प्रदेश ) में मां बगला मुखी जयंती 5 मई को मनाई जाएगी : पंडित यशपाल कौल

4 मई को संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा/पंडित यशपाल कौल नारी ; चिंतपूर्णी /होशियारपुर: दलजीत अजनोहा ।  गांव नारी (हिमाचल प्रदेश) के प्राचीन प्राकृतिक मंदिर मां बगला मुखी में प्रत्येक वर्ष की भांति...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

शहीद अमरीक सिंह पंचतत्व में विलीन : शहीद को बेटे अभिनव ने दी मुखाग्नि, पैतृक गांव गणु मंदवाड़ा में दी अंतिम विदाई

ऊना : जिले के शहीद अमरीक सिंह आज पैतृक गांव गणु मंदवाड़ा में पंचतत्व में विलीन हो गए। शहीद को बेटे अभिनव ने मुखाग्नि देकर दुनिया से विदा किया। वहीं पूरा गांव और रिश्तेदार...
article-image
पंजाब

मृतक दिलदीप छह हमलावरों का था मुख्य निशाना : जांच में हुआ खुलासा; जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस द्वारा महाराष्ट्र के औरंगाबाद से छह शूटरों की गिरफ्तारी के साथ सनसनीखेज फिरोजपुर तिहरे हत्याकांड को सुलझाने के दो दिन बाद, मामले की जांच से पता चला है कि हमलावरों का मुख्य...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कोलकाता रेप-मर्डर में नए खुलासे : 14 चोटें, खुली आंखें, प्राइवेट पार्ट कुचला.तड़प-तड़प कर मरी डॉक्टर

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ क्रूरता, बर्बरता, हैवानियत, दरिंदगी की सारी हदें पार की गईं। डॉक्टर को इतना दर्द दिया गया कि तड़त-तड़प कर उसकी मौत हो गई। आंखें तक खुली रह गईं।...
Translate »
error: Content is protected !!