होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : हाल ही में एनआरआई सभा पंजाब की माननीय अध्यक्ष श्रीमती परमिंदर कौर बंगा जी एवं उनकी पूरी टीम के कुशल नेतृत्व में एनआरआई भाई-बहनों को पंजाब के प्रति एकजुट करने तथा एनआरआई भाई-बहनों की समस्याओं के समाधान के लिए उच्चस्तरीय दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई जिसमें विशेष रूप से पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह जी धालीवाल तथा पंजाब पुलिस के पूर्व डी.आई.जी. गुरप्रीत सिंह तूर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके विचार सुनने के पश्चात,
भाई सुखजीत सिंह मिन्हास की ओर से गुरुद्वारा शहीद बाबा मत्ती साहिब जी डरोली कलां के माननीय अध्यक्ष जत्थेदार मनोहर सिंह के कुशल नेतृत्व में मानवता की सच्ची सेवा में उनके द्वारा चलाई जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी दी।
जिन।में रक्तदान शिविरों का आयोजन, छोटे बच्चों को बचपन से ही सिख धर्म से जोड़ने के लिए सुंदर पगड़ी प्रशिक्षण शिविर और पगड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित करना, जरूरतमंद बेटियों और बहनों के लिए विवाह की व्यवस्था करना आदि और भी कई चल रही सेवाओं से अवगत कराया गया।