भाखडा ब्यास इम्पलाईज यूनियन एटक-ऐफ़ी तलवाड़ा के प्रतिनिधियों द्वारा बीबीएमबी बोर्ड चंडीगढ के नव नियुक्त अध्यक्ष इंजीनियर मनोज त्रिपाठी से की मुलाकात

by

तलवाड़ा (राकेश शर्मा ) : भाखडा ब्यास इम्पलाईज यूनियन एटक-ऐफ़ी तलवाड़ा के प्रतिनिधियों द्वारा बीबीएमबी बोर्ड चंडीगढ के नव नियुक्त अध्यक्ष इंजीनियर मनोज त्रिपाठी से चंडीगढ मे स्थित बीबीएमबी प्रबंधन के बोर्ड सचिवालय में मुलाकात की गई।
बीबीएमबी एंप्लाइज यूनियन इंटक ब्राच तलवाड़ा के प्रधान अशोक कुमार व सचिव शिव कुमार के सहित कुछ अन्य पदाधिकारियों द्वारा अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी के बतौर बोर्ड अध्यक्ष नियुक्त होने पर शुभकामनाएं बोर्ड कार्यालय चंडीगढ मे दी। इस मौके बीबीएमबी प्रबंधन पौंग डैम व प्रबंधन बोर्ड में कार्यरत कर्मचारियों की तमाम ज्वलंत लंबित मांगो का हल करने का आग्रह किया गया।
इस दौरान मनोज त्रिपाठी अध्यक्ष के द्वारा यूनियन के उपस्थित तमाम सदस्यो को अपनी तरफ से भरोसा दिलवाया गया कि वह कर्मचारियो की जायज व हक्की मांगो के प्रति सकारात्मक रुख रखते हुए कर्मचारियों के हित मे मांगो का समय रहते उचित हल करने का भरपूर प्रयास करेंगे । यूनियन के आग्रह पर अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी द्वारा जनवरी 2023 माह से लंबित 4 प्रतिशत डीए की फाइल को मौके पर ही, अपनी स्वीकृति प्रदान करने के पश्चात इस फाईल को विशेष सचिव को फारवर्ड की गई। अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी ने यूनियन पदाधिकारियों को भरोसा दिलवाया गया कि अगली बोर्ड बैठक में कर्मचारियों का लंबित पड़ा इनसेंटिव दिलवाने का पूरा प्रयास किया जायेगा। इसके अतिरिक्त यूनियन प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी को कर्मचारियों की मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौपा गया।
बीबीएमबी एंप्लाइज यूनियन इंटक ब्राच तलवाड़ा के प्रधान अशोक कुमार व सचिव शिव कुमार ने बताया कि उन की प्रमुख मांगे जिनमे कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नियुक्ति कर्मचारियों को नियमित करने,राज्यों के कर्मचारियों को बोर्ड के वेतनमान देने, बोर्ड में मेडिकल कैशलेस पॉलिसी को जल्द लागू करने,वर्ष 2010 से पहले के पूर्व में अनुकम्पा आधार पर बंद की गई नोकरियों का पत्र जारी करने व यूनियन के साथ जल्द सालाना बैठक करने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर बीबीएमबी प्रबंधन बोर्ड के विशेष सचिव,चंडीगढ़ यूनिट के अध्यक्ष मनोज देसवाल ,तलवाड़ा युनिट के प्रधान अशोक कुमार व सचिव शिव कुमार,महासचिव दीपक कुमार दिर्वेदी, कार्यालय सचिव नन्द किशोर, रमेश कुमार उप महासचिव,लख्मीचंद वितीय सचिव, इन्द्रराज प्रधान सलापड आदि भी उपस्थित हुए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पावरकॉम के ठेका मुलाजिमों द्वारा 23 को पटियाला हेड ऑफिस के समक्ष धरना

गढ़शंकर, 18 जनवरी: पावरकॉम एवं ट्रांसको ठेका कर्मचारी यूनियन की बैठक गढ़शंकर डिवीजन कार्यालय में हुई। संघ के नेता ने कहा कि सी.एच.बी व ठेका कर्मचारियों द्वारा 23 जनवरी हेड ऑफिस पटियाला के सामने...
article-image
पंजाब , समाचार

.32 बोर की 4 पिस्तौल, .32 बोर की 2 रिवॉल्वर और 1 डबल बैरल राइफल सहित 7 हथियार और 6 फर्जी हथियार लाइसेंस, फर्जी आधार कार्ड पुलिस ने किए बरामद – सेवा केंद्र से चल रहे फर्जी हथियार लाइसेंस रैकेट का किया भंडाफोड़ : गिरोह के दो सदस्यों और छह फर्जी हथियार लाइसेंस धारकों को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़/अमृतसर : पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य में संगठित अपराध को खत्म करने के अभियान के दौरान अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने फर्जी हथियार लाइसेंस बनाने वाले गिरोह के...
article-image
पंजाब

8 लाख 70 हजार रुपये लेकर फरार : पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम गैस कटर से काट कर

होशियारपुर : होशियारपुर के गांव चौटाला में पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम गैस कटर से काट कर लुटेरे 8 लाख 70 हजार रुपऐ ले कर फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ब्लाक...
article-image
पंजाब

युवती से डेढ़ साल तक शारीरिक शोषण करने और गर्भपात कराने के आरोप में मामला दर्ज

मोहाली :  युवती से डेढ़ साल तक खरड़ में शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और गर्भपात कराने के आरोप में तरनतारन निवासी युवक अभिषेक शर्मा के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पीड़िता...
Translate »
error: Content is protected !!