भाखडा ब्यास इम्पलाईज यूनियन एटक-ऐफ़ी तलवाड़ा के प्रतिनिधियों द्वारा बीबीएमबी बोर्ड चंडीगढ के नव नियुक्त अध्यक्ष इंजीनियर मनोज त्रिपाठी से की मुलाकात

by

तलवाड़ा (राकेश शर्मा ) : भाखडा ब्यास इम्पलाईज यूनियन एटक-ऐफ़ी तलवाड़ा के प्रतिनिधियों द्वारा बीबीएमबी बोर्ड चंडीगढ के नव नियुक्त अध्यक्ष इंजीनियर मनोज त्रिपाठी से चंडीगढ मे स्थित बीबीएमबी प्रबंधन के बोर्ड सचिवालय में मुलाकात की गई।
बीबीएमबी एंप्लाइज यूनियन इंटक ब्राच तलवाड़ा के प्रधान अशोक कुमार व सचिव शिव कुमार के सहित कुछ अन्य पदाधिकारियों द्वारा अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी के बतौर बोर्ड अध्यक्ष नियुक्त होने पर शुभकामनाएं बोर्ड कार्यालय चंडीगढ मे दी। इस मौके बीबीएमबी प्रबंधन पौंग डैम व प्रबंधन बोर्ड में कार्यरत कर्मचारियों की तमाम ज्वलंत लंबित मांगो का हल करने का आग्रह किया गया।
इस दौरान मनोज त्रिपाठी अध्यक्ष के द्वारा यूनियन के उपस्थित तमाम सदस्यो को अपनी तरफ से भरोसा दिलवाया गया कि वह कर्मचारियो की जायज व हक्की मांगो के प्रति सकारात्मक रुख रखते हुए कर्मचारियों के हित मे मांगो का समय रहते उचित हल करने का भरपूर प्रयास करेंगे । यूनियन के आग्रह पर अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी द्वारा जनवरी 2023 माह से लंबित 4 प्रतिशत डीए की फाइल को मौके पर ही, अपनी स्वीकृति प्रदान करने के पश्चात इस फाईल को विशेष सचिव को फारवर्ड की गई। अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी ने यूनियन पदाधिकारियों को भरोसा दिलवाया गया कि अगली बोर्ड बैठक में कर्मचारियों का लंबित पड़ा इनसेंटिव दिलवाने का पूरा प्रयास किया जायेगा। इसके अतिरिक्त यूनियन प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी को कर्मचारियों की मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौपा गया।
बीबीएमबी एंप्लाइज यूनियन इंटक ब्राच तलवाड़ा के प्रधान अशोक कुमार व सचिव शिव कुमार ने बताया कि उन की प्रमुख मांगे जिनमे कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नियुक्ति कर्मचारियों को नियमित करने,राज्यों के कर्मचारियों को बोर्ड के वेतनमान देने, बोर्ड में मेडिकल कैशलेस पॉलिसी को जल्द लागू करने,वर्ष 2010 से पहले के पूर्व में अनुकम्पा आधार पर बंद की गई नोकरियों का पत्र जारी करने व यूनियन के साथ जल्द सालाना बैठक करने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर बीबीएमबी प्रबंधन बोर्ड के विशेष सचिव,चंडीगढ़ यूनिट के अध्यक्ष मनोज देसवाल ,तलवाड़ा युनिट के प्रधान अशोक कुमार व सचिव शिव कुमार,महासचिव दीपक कुमार दिर्वेदी, कार्यालय सचिव नन्द किशोर, रमेश कुमार उप महासचिव,लख्मीचंद वितीय सचिव, इन्द्रराज प्रधान सलापड आदि भी उपस्थित हुए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

शिक्षा विभाग में 44 प्रिंसीपल को DEO के पद पर मिला प्रमोशन : 13 प्रिंसीपल को सहायक डायरेक्टर

चंडीगढ़। शिक्षा विभाग पंजाब में आज एक दशक बाद प्रिंसीपल से डीईओ और सहायक डायरेक्टर के पद के लिए विभागीय पदोन्नति कमेटी की बैठक की गई। इसमें 44 प्रिंसीपल को डीईओ के तौर पर और...
article-image
पंजाब

पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया : बीबी रंजीत कौर के निधन पर परिवार के साथ दुख बटाने पहुंचे

माहिलपुर – श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल माहिलपुर कर संयोजक प्रो अपिंदर सिंह की पत्नी व श्रोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की सदस्य बीबी रंजीत कौर के आकस्मिक निधन पर उनके परिवार के साथ...
article-image
पंजाब

किसानों की आय बढ़ाने व मिट्टी, पानी व हवा को दूषित होने से बचाती है जैविक खादें : किसानों के लिए जैविक खादों के लाभ व सुचारु प्रयोग संबंधी प्रदेश स्तरीय ट्रेनिंग व जागरुकता कैप

पंजाब के समूह जिलों से बागवानी विभाग के डिप्टी डायरेक्टरों, सहायक डायरेक्टरों व बागवानी विकास अधिकारियों ने की शिरकत होशियारपुर, 20 सितंबर: बागवानी व फूड प्रोसेसिंग मंत्री पंजाब चेतन सिंह जौड़ामाजरा व डायरेक्टर बागवानी...
article-image
पंजाब

रोशन कला केंद्र गज्जर में विशाल साहित्यिक समारोह आयोजित : सैनी, दीवाना, करनालवी, चंचल और गिल का किया सम्मान

गढ़शंकर, 6 मार्च : रोशन कला केंद्र गज्जर में वार्षिक दो दिवसीय भव्य साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उस्ताद चानण गोबिंदपुरी ट्रस्ट की और से चानण गोबिंदपुरी गजल पुरस्कार बलवीर...
Translate »
error: Content is protected !!