भाजपा का अगला अध्यक्ष कौन? ….. रेस में सबसे आगे ये नाम, कब होगा आधिकारिक ऐलान जानें ?

by
नई दिल्ली: साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में बहुमत से दूर बीजेपी एनडीए के सहयोग से सरकार बनाने में सफल रही। हालांकि, कैबिनेट गठन के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चर्चा तेज हो गई।
दरअसल, पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा को मोदी कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली। अब लोकसभा चुनाव के हुए लगभग 8 महीने हो चुके हैं, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर अभी भी मंथन का दौरा जारी है। ऐसी चर्चा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के अध्यक्ष का ऐलान होगा। बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा इस मुद्दे पर संगठन में बातचीत का दौर जारी है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो बीजेपी अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान दिल्ली चुनाव के बाद ही करेगी। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव 10 फरवरी के बीच होने की संभावना है। बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव जेपी नड्डा की अध्यक्षता में ही लड़ रही है।
जनवरी 2024 में खत्म हो गया था नड्डा का कार्यकाल : अध्यक्ष के तौर पर जेपी नड्डा का कार्यकाल जनवरी 2024 में खत्म हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया था। जानकारी के मुताबिक बीजेपी में संगठन के स्तर पर चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राष्ट्रीय परिषद और राज्य परिषद के सदस्यों का चुनाव हो रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले राज्यों की इकाईयों में से कम से कम 50 प्रतिशत को अपना संगठन स्तर का चुनाव पूरा करना होगा। अभी तक यह प्रक्रिया केवल 4 राज्यों में ही पूरी हुई है। BJP के संगठनात्मक चुनावों को लेकर BJP नेताओं के अनुसार, संगठनात्मक चुनाव अपने निर्धारित समय पर हो रहे हैं, और समय पर पूरा हो जाएंगे।
बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए इन नामों पर चर्चा :  भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर पार्टी हाई कमान और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका अहम होगी। नए अध्यक्ष को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर, मनोहर लाल खट्टर, धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े का नाम चल रहा है। इतना ही नहीं, संभावनाएं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नाम की भी जताई जा रही है। इसके अलावा बीजेपी के संगठन को अच्छे से जानने वाले भूपेंद्र यादव का नाम भी अध्यक्ष पद की रेस में चल रहा है।
अपने फैसले से चौका सकती है बीजेपी :  अब इन नेताओं में से आरएसएस और बीजेपी हाई कमान किसे स्वीकृति देता है, यह देखना अहम होगा। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि समय-समय बीजेपी ऐसे पदों को लेकर चौंकाने वाला नाम भी पेश करती रही है। ऐसे में अध्यक्ष पद के
तौर पर कोई नया ही नाम सामने आ जाए तो बड़ी बात नहीं होगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

*सरकार लाचार, दर्ज नहीं कर सकती FIR, न्यायिक आदेश बाधक…… हमारी न्याय प्रणाली अत्यंत पीड़ादायक घटना : उपराष्ट्रपति उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बड़ा बयान

चंडीगढ़ । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 6 जून को चंडीगढ़ पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने बार एसोसिएशन के लोगों को राजभवन में मुलाकात के लिए बुलाया था। इस मुलाकात में अपने संबोधन के दौरान उपराष्ट्रपति...
पंजाब

डिजिटल लाइब्रेरी में पांच दिवसीय ‘क्रिएटिव राइटिंग वर्कशॉप’ का समापन : बच्चों की प्रतिभा निखारने का हब बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी होशियारपुर: कोमल मित्तल

होशियारपुर, 23 जून: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी होशियारपुर एक शिक्षण केंद्र बनकर उभरी है। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय बच्चों की प्रतिभा को विकसित करने का केंद्र बनेगा और यहां...
article-image
पंजाब

अधिकारियों से कहा गाँवों में से हटाए जाएँ अवैध कब्ज़ेः डिप्टी कमिश्नर

 किसानों को फ़सलीय विभिन्नता के अंतर्गत मक्का का क्षेत्रफल बढ़ाने की अपील होशियारपुर : डिप्टी कमिश्नर श्री सन्दीप हंस ने आज मासिक बैठक दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गाँवों में से अवैध...
article-image
पंजाब

सुनील जाखड़ और उनका परिवार आतंकवाद के दौरान पंजाब छोड़ राजस्थान भाग गया था : पंकज कृपाल

गढ़शंकर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज कृपाल एडवोकेट ने आज पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि सुनील जाखड़ ने पहले हिंदुओं और सिखों...
Translate »
error: Content is protected !!