भाजपा के खोखले दावों से तंग लोग, कांग्रेस को फिर से सौंपना चाहते हैं देश की बागडोर – सांसद मनीष तिवारी

by

श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों का किया दौरा
श्री आनंदपुर साहिब, 1 दिसंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मनीष तिवारी ने कहा है कि लोग केंद्र की भाजपा सरकार के खोखले दावों से तंग आ चुके हैं, जो चुनाव के वक्त लोगों से किया गया कोई भी वायदा बीते साढ़े 9 सालों के दौरान पूरा करने में असफल रही है। लोग कांग्रेस को एक बार फिर से देश की बागडोर सौंपना चाहते हैं, जिसने हमेशा देश की तरक्की और आपसी भाईचारे को प्राथमिकता दी है।
सांसद तिवारी श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों सैनी माजरा, भनाम और महरोली का दौरा करने के अवसर पर अयोजित जनसाभाओं को संबोधित कर रहे थे। जहां उन्होंने संसदीय ने कोटे से जारी 3 लाख रुपए की ग्रांट से बने गांव सैनी माजरा के सरकारी प्राइमरी स्कूल के नए कमरे का उदघाटन किया। वहीं पर, गांव भनाम के विकास हेतु जारी अढ़ाई लाख रुपए की ग्रांट भी सौंपी।
इस अवसर पर सांसद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के दौरान देश व राज्य का बड़े स्तर पर विकास हुआ है। उनकी ओर से भी अपने संसदीय क्षेत्र के विकास हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वह अपने संसदीय कोटे से लगातार अलग-अलग विकास कार्यों हेतु फंड जारी कर रहे हैं।
उन्होंने विकास के नाम पर झूठे दावे करने वालों को भी निशाने पर लिया। सांसद ने कहा कि लोग भाजपा द्वारा किए गए वादे पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं। ना तो लोगों के बैंक खातों में 15-15 लाख रुपए आए, ना ही युवाओं को एक करोड़ नौकरियां मिलीं। भाजपा की नीतियों से दुखी लोग कांग्रेस को एक बार फिर से केंद्र की सत्ता सौंपना चाहते हैं और इन विधानसभा चुनावों से इसकी शुरुआत होने जा रही है।
इस दौरान अन्य के अलावा, पंजाब कांग्रेस सचिव प्रताप सैनी, गुरवीर सिंह परमार, डॉ अच्छर शर्मा, चौधरी भगत राम, लाडी सैनी माजरा, सरपंच सैनी माजरा मनिंदर कौर, हैड टीचर रूपिंदर कौर, नंबरदार देसराज सैनी, ब्लॉक समिति सदस्य नरेंद्र बग्गा, ब्लॉक समिति सदस्य विजय कुमार पिंका, रामसरूप भगत, पूर्व सरपंच गोपाल सैनी, पवन कुमार पम्मी, धर्मपाल सैनी, मास्टर जोगिंदर सैनी, जसवीर सिंह ससकोर पूर्व ब्लाक प्रधान, सुरजीत सिंह सरपंच महरौली, कमलजीत सिंह चनौली भी मौजूद रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मैं तो जाऊंगा : जिसे भी नहीं जाना हो न जाए। किसी को मेरे जाने से दिक्कत है तो उनको जो करना है करे – हरभजन सिंह

जालंधर  :  अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अब महज दो दिन बाकी रह गए हैं। इसके लिए जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। साधु संतों के साथ ही देशभर की...
article-image
पंजाब

मार्च में घर आएगी खुशी : पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर 7 महीने की प्रेग्नेंट – यह खुशखबरी देते हुए खुद मुख्यमंत्री मान ने अपने भाषण के दौरान जनता को दी

लुधियाना  :  मुख्यमंत्री भगवंत मान फिर से पिता बनने वाले हैं।  यह जानकारी मान ने खुद गणतंत्र दिवस के अवसर पर लुधियाना स्थित पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के मैदान में रखे गए प्रशासनिक कार्यक्रम में...
article-image
पंजाब

पेट्रोल पंप से दस हजार रुपए लूटने वाले लुटेरे गिरफ्तार

11 जून को 1 सो रुपये का पेट्रोल भराने के बाद पैसे लूटने की घटना। गढ़शंकर -गढ़शंकर होशियारपुर रोड पर स्तिथ बजाज फ्यूल स्टेशन से सौ रुपये का पेट्रोल भराने आए बाइक सवार तीन...
Translate »
error: Content is protected !!