भाजपा के स्थापना दिवस पर बोले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर : विधायकों के कांग्रेस छोड़ने की वजह है मुख्यमंत्री सुक्खू, हताशा में कर रहे हैं इधर-उधर की बातें

by

देशहित में किए गए हर वादे को भाजपा ने किया पूरा : जयराम ठाकुर

हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं की अनथक मेहनत से देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है भाजपा

एएम नाथ। बिलासपुर :नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किया गया हर वादा पूरा होता है। नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रयासों की वजह से ही आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी और संगठन हैं। भाजपा की इस स्वीकार्यकता के ऐसे ही नहीं बनी है। इसके पीछे हमारे नेताओं की की महान त्याग और कठिन तपस्या है, जिन्होंने देशहित में देशवासियों से किया हर वादा निभाया। आज अगर भारत में दो निशान, दो प्रधान और दो विधान की व्यवस्था के साथ अनुच्छेद 370 से कश्मीर को आज़ादी मिली तो यह हमारे जनसंघ के नेता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 70 साल पहले देखा गया सपना था जिसे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने 2019 में पूरा किया। वह बिलासपुर के झंडूता से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित जनसभा में भाग ले रहे थे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा के 45 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और पार्टी को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनाने का आभार भी जताया।

जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने राम मंदिर के नाम पर आंदोलन चलाया। इसी साल 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन हुआ। भगवान श्रीराम की मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम की भव्यता को पूरी दुनिया ने देखा। उन्होंने कहा कि यह आगे भी रुकने वाला नहीं हैं। भारत को विकसित बनाना अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है, जिसे हम हर हाल में तय समय से पहले हासिल करेंगे।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार अल्पमत में हैं। नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए था लेकिन विधानसभा में भाजपा के विधायकों को निष्कासित कर अपनी सरकार बचाई। आज कांग्रेस के विधायक अपनी पार्टी छोड़कर, अपनी विधायकी छोड़कर जाने को मजबूर हुए तो इसका एकमात्र कारण मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हैं। अब तक कांग्रेस के मात्र छह विधायकों ने पार्टी छोड़ी है और भी कई विधायक हैं जो मुख्यमंत्री की कार्यपद्धति से तंग आ चुके हैं। आज मुख्यमंत्री जो इस तरह की बातें कर रहे हैं उसका कारण है कि उनकी कुर्सी सुरक्षित नहीं हैं और वह हताशा में इस तरह की बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से नरेन्द्र मोदी ने जनहित में काम किए हैं उसकी वजह से आज देश सिर्फ़ नरेन्द्र मोदी पर ही भरोसा करता हैं। इस बार के लोक सभा चुनावों भाजपा हर विधान सभा सीट पर अपनी बढ़त बनाएगी और नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। इस मौक़े पर उनके साथ पूरे मंत्री राजेन्द्र गर्ग, वर्तमान विधायक जेआर कटवाल समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता समेत स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सोलन में 175 करोड़ का सहकारी घोटाला : 21 पदाधिकारियों-एजेंटों पर दर्ज किया मामला

एएम नाथ। सोलन :  सोलन शहर में एक और बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है। हिमाचल प्रदेश में 2016 से सक्रिय ह्यूमन वेलफेयर मल्टी-स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड पर हजारों निवेशकों के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आजकल बढ़ती चिंताओं में से एक है खुद से दवा लेना : नीरज बैंसल

दवाओं का सुरक्षित इस्तेमाल पर एक फार्मासिस्ट का जनता के लिए संदेश तारा, बीबीएन : चण्डीगढ यूनिवर्सिटी के फार्मेसी की एसोसिएट प्रोफेसर नीरज बैंसल ने बताया कि दवाएं मॉडर्न हेल्थकेयर के सबसे पावरफुल तरीकों...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

लॉरेंस बिश्नोई के साथ इतना बड़ा काफिला चलता- ये कैसे मुमकिन कि एसएसपी को इसकी खबर न हो – एसएसपी और एसपी के खिलाफ कोई कारवाई ना करने पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के पुलिस कस्टडी में इंटरव्यू के मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। अदालत ने छोटे अफसरो पर कार्रवाई करने की बात कही, मगर मोहाली के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

2000 रुपये का नोट बदलने की डेडलाइन जानने के लिए पढ़ें……

नई दिल्ली : 2000 रुपये का नोट बदलने की डेडलाइन बढ़ गई है। केंद्रीय बैंक RBI ने आज इसे बढ़ाकर 7 अक्टूबर यानी अगले शनिवार तक कर दिया है। इसका मतलब हुआ है कि...
Translate »
error: Content is protected !!