गढ़शंकर : भाजपा के ‘सेवक आपके द्वार’ अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों के कार्ड बनाने जा रहे भाजपा जिला उपाध्यक्ष राज कुमार राणा को पुलिस ने उनके घर में ही सुबह 10 वजे डिटेन करने के बाद शाम पांच वजे रिलीज़ कर दिया।


भाजपा नेताओं को डिटेन करने के लिए गगनदीप सिंह सेखों एसएचओ गढ़शंकर, महिंदर पाल एएसआई, राजेश कुमार एएसआई चौकी इंचार्ज बीनेवाल, बलवीर सिंह एएसआई पुलिस पार्टी के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे थे। इस मौके पर कैंप को लेकर भाजपा नेताओं और पुलिस के बीच बहस भी हुई और भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। गगनदीप सिंह सेखों एसएचओ गढ़शंकर, महिंदर पाल एएसआई, राजेश कुमार एएसआई ने भाजपा नेताओं से साफ़ कह दिया कि कोई भी कैंप लगाना है तो सबंधित अधिकारिओं की मंजूरी लेकर ही लगाए। बिना मंजूरी के कोई कैंप लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
इस मौके पर राणा राज कुमार ने पुलिस कर्मियों से कहा कि हम पुलिस के साथ टकराव नहीं चाहते। लेकिन हमें सिर्फ राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगो तक हर हालतमें पहुंचेएगें और इसके लिए पंजाब सरकार कितना भी धक्का कर लें हम डरने वाले नहीं है । इस समय सीएससी चला रहे अलोक राणा ने कहा कि कार्ड बनाने से डाटा लीक नहीं होता। वह दस साल से सीएससी चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बेवजह परेशान कर रही है।
इस मौके पर राणा राज कुमार ने पुलिस कर्मियों से कहा कि हम पुलिस के साथ टकराव नहीं चाहते। लेकिन हमें सिर्फ राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगो तक हर हालतमें पहुंचेएगें और इसके लिए पंजाब सरकार कितना भी धक्का कर लें हम डरने वाले नहीं है । इस समय सीएससी चला रहे अलोक राणा ने कहा कि कार्ड बनाने से डाटा लीक नहीं होता। वह दस साल से सीएससी चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बेवजह परेशान कर रही है।