भाजपा टिकटें बड़े चिहरों की जगह हर हलके के कार्याकर्ताओं की भावनाओं के मुताविक और जनाधार वाले कार्याकर्ताओं को देगी: अश्वनी शर्मा

by

केजरीवाल बताए दिल्ली में कि कितने स्कूलों में प्रिसीपल व वाईस प्रिसीपल के पद भरे हुए। गढ़शंकर। भाजपा विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 117 सीटों पर तैयारी कर रही है और भाजपा घोषणा पत्र की जगह संकलप पत्र या प्रतिज्ञा पत्र लाएगी। भाजपा टिकटें बड़े चिहरों की जगह हर हलके के कार्याकर्ताओं की भावनाओं मुताविक व जनाधार वाले कार्याकर्ताओं को टिकटे देगी। यह शब्द भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने पत्रकारों से कहे। वह आज यहां भाजपा के पदाधिकारियों से संगठान की मजबूती के लिए किए जा रहे कार्यो की जानकारी लेने आए थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता सिर्फ सत्ता चलाने के लिए नहीं बदलाव के लिए चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि दूसरी राजीनीतिक पार्टीयों को इस लिए अपने साथ ला रहे है कि हमने 117 सीटों पर चुनाव लडऩा है तो जिन्हें भाजपा की नीतियों व विचार अच्छे लगते है और उन पर काम करना चाहते है। उन्हें भाजपा में शामिल किया जा रहा है। इससे भाजपा का संगठन व परिवार और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्कूलों के उठाए जा रहे मुद्दे पर कहा कि केजरीवाल बताए दिल्ली में कि कितने स्कूलों में प्रिसीपल व वाईस प्रिसीपल के पद भरे हुए है। अगर वह नहीं बताएगे तो हम सूची जारी कर देगें। उन्होंने मनङ्क्षजंदर सिरसा के भाजपा के शामिल होने पर कहा कि सिरसा ने अच्छा काम करते आए है और उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली दंगों के अरोपियों को सजा दिलाई, काली सूची खतम की, करतारपुर कारीडोर खोला। इससे प्रभावति होकर मैं भाजपा में शामिल हूया तो अच्छी बात है हमारे लिए कि हमारे कामों व नीतियों से प्रभावित होकर हमारे साथ लोग आ रहे है। उन्होंने कहा कि जैसे काग्रेस लोग लुभावन बातें कर सत्ता में आई थी उसी तर्ज पर केजरीवाल लोग लुभावन गरंटियां बांट रहे है। लेकिन भाजपा कोई झूठी घोषणाएं नहीं करती। उन्होंने कहा कि भाजपा को सभी 117 विधानसभा हलकों में मजबूत करने के लिए मैं मंडलों व र्मोचो के साथ मीटिंगें कर रहा हूं। जिसमें बूथ स्त्तर की कमेटियों, संगठन की स्थिति की जानकारी ली जा रही है। अव तक वीस विधानसभाओं में मीटिगें की जा चुकी है।
इस समय भाजपा के प्रदेश कार्याकारिणी के सदस्य महिंद्रपाल मान, गढ़शंकर के मंडल अध्यक्ष जसविंदर सिंह, जिला अध्यक्ष निपुन शर्मा, महासचिव मीनू सेठी, विधानसभा हलका इंचार्ज संजीव भारद्धाज, विधानसभा विस्थारिक राकेश खैर, जिला होशियारपुर के चुनाव प्रभारीे विनोद शर्मा, बीत मंडल प्रधान प्रदीप रंगीला, सैला मंडल प्रधान अश्वनी राणा, माहिलपुर मंडल प्रधान अमरजीत भिंदा, राजीव अरोड़ा, विनीत कुमार, महेश वर्मा, ललित राणा, मनदीप सिंह, संदीप कुमार, गौरभ शर्मा, गुलशन कुमार आदि मौजूद थे। इससे पहले उकत मीटिंग मंडल गढ़शंकर के अध्यक्ष जसविंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। जिसमें सभी मंडलों के पदाधिकारियों के ईलावा विभिन्न र्मोचों के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
फोटो । भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा, प्रदेश कायार्कारिणी के सदस्य महिंद्रपाल मान विभिन्न मंडलों व र्मोचे के पदाधिकारी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

DC ने गैर हाजिर सफाई सेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश सफाई सेवकों के हाजिरी रजिस्टर को किया चैक

निगम अधिकारियों को बरसात के मद्देनर शहर में पानी की निकासी सुश्चित बनाने की दी हिदायत लोगों को गीले व सूखे कूड़े का वर्गीकरण करने की अपील की होशियारपुर, 08 जुलाई: डिप्टी कमिश्नर-कम-कमिश्नर नगर...
article-image
पंजाब

सीईपी अधीन  साइंस अध्यापकों का सेमिनार आयोजित 

गढ़शंकर, 27 सितंबर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोड़ा में ब्लॉक नोडल अधिकारी कृपाल सिंह के नेतृत्व में मंजीत सिंह स्कूल प्रभारी के सहयोग से सीईपी प्रोजेक्ट तहत ब्लॉक  गढ़शंकर-2 के विज्ञान शिक्षकों के लिए...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज में विश्व जलगाह दिवस मौके सैमीनार व जागरूकता रैली आयोजित

गढ़शंकर  : बब्बर अकाली यादगारी खालसा कालेज गढ़शंकर में लाईफ विभाग द्वारा विश्व जलगाह दिवस मौके प्रिंसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा के नेतृत्व में कालेज में सैमीनार व जागरूकता रैली आयोजित की गई। इस...
article-image
पंजाब , समाचार

दोआबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के टीचर व छात्रों के परिजन आमने-सामने, फ़ीस कम करने की मांग को लेकर चंडीगढ़-होशियारपुर सड़क पर लगाया अढ़ाई घँटे जाम।

फिजिकल डिस्टेंस की जमकर उड़ी धज्जियां।  माहिलपुर – माहिलपुर के दोहलरों गांव के दोआबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन कमेटी द्वारा पढ़ने वाले बच्चों से ट्रांसपोर्ट फीस की मांग को लेकर परिजनों ने होशियारपुर-चंडीगढ़ सड़क...
Translate »
error: Content is protected !!