भाजपा द्वारा काटे जा रहे 55 लाख गरीब परिवारों के राशन कार्ड किसी भी कीमत पर नहीं कटने दिए जाएंगे: डिप्टी स्पीकर

by

गढ़शंकर, 27 अगस्त : गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर स. जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पंजाब के लगभग 55 लाख जरूरतमंद और गरीब लोगों के राशन पर डाका डालना चाहती है लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति का राशन नहीं छीनने देगी। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने सबसे पहले के.वाई.सी. लागू किया। वेरिफिकेशन के नाम पर 23 लाख लोगों का राशन बंद कर दिया गया है और अब पंजाब सरकार को नया तानाशाही फरमान जारी कर 8 लाख 2 हजार 500 राशन कार्ड (करीब 32 लाख लोग) काटने को कहा गया है। इस तरह केंद्र सरकार पंजाब के करीब 55 लाख जरूरतमंद लोगों का राशन छीनने की कगार पर है। उन्होंने कहा कि पंजाब में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत करीब 1 करोड़ 53 लाख लाभार्थी हैं और 1 करोड़ 29 लाख लाभार्थियों का वेरिफिकेशन हो चुका है और बाकी के लिए प्रक्रिया जारी है। पंजाब में भाजपा द्वारा कैंप लगाने पर की गई कार्रवाई के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में डिप्टी स्पीकर ने कहा कि पुलिस को उन कैंपों में लोगों से पैसे लिए जाने और उनके बैंक खातों का विवरण लिए जाने की शिकायतें मिली थीं। उन्होंने कहा कि अगर किसी आम आदमी के खाते से पैसे निकल गए तो कौन ज़िम्मेदार होगा? डिप्टी स्पीकर ने कहा कि अगर केंद्र की भाजपा सरकार लोगों का भला करने की इतनी ही इच्छुक है, तो सबसे पहले सभी देशवासियों के खातों में किए गए वादे (जुमला) के अनुसार 15 लाख रुपये (डीटीपी) ट्रांसफर करे, जो पिछले 11 सालों से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की तरफ बकाया हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पंजाब के लगभग 55 लाख जरूरतमंद और गरीब लोगों का राशन छीनना चाहती है, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार किसी को भी उनका राशन छीनने नहीं देगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

70 सीटें, 246 सांसद : दिल्ली की गलियों में घूम रहे सांसद-कैसे काम कर रहा बीजेपी का माइक्रो मैनेजमेंट?

नई दिल्ली।  दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में बीजेपी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुकी है। कल शनिवार और आज एनडीए के लगभग 246 सांसदों ने दिल्ली में विभिन्न मंडलों में जाकर आज...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज में फिजिकस तथा सोशल सांईस विभाग दुारा बैवीनार करवाए

बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में कालेज के प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा के नेतृत्व में फिजिकस तथा सोशल सांईस विभाग दुारा बैवीनार करवाए गए। फिजिकस विभाग दुारा करवाए गए बैवीनार में अल्फा...
article-image
पंजाब

शिक्षा मंत्री ने अंटी में किया पंचायत भवन का लोकार्पण : पंचायत स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

एएम नाथ। जुब्बल : शिक्षा मंत्री आज अपने गृह क्षेत्र जुब्बल के प्रवास पर थे जहाँ उन्होंने उप तहसील सरस्वती नगर के अंतर्गत अंटी में 26 लाख रुपए से निर्मित पंचायत भवन (दूसरी मंज़िल)...
Translate »
error: Content is protected !!