गढ़शंकर, 21 अगस्त : भाजपा नेत्री व गढ़शंकर विधानसभा हलका इंचार्ज निमिषा मेहता को दोपहर करीब 12 बजे उनके गढ़शंकर स्थित निवास कम कार्यालय पर पुलिस ने डिटेन किया।
इस दौरान जसप्रीत सिंह डीएसपी गढ़शंकर, गगनदीप सिंह सेखों एसएचओ गढ़शंकर और एसएचओ माहिलपुर जय पाल पुलिस के साथ निमिषा मेहता निवास कम कार्यालय पर पर पहुंचें और कुछ समय निमिषा मेहता द्वारा गांवों में केंद्र की योजनाओं के संबंध में लगाए जा रहे कैम्पों की मंजूरी सबंधी स्वाल जवाब किए और और फिर निमिषा मेहता को डिटेन कर लिया और शाम पांच वजे रिलीज़ कर दिया।
पुलिस की इस कार्रवाई से भाजपा नेत्री निमिषा मेहता के समर्थक भड़क गए और पंजाब सरकार, हलका विधायक और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर भाजपा नेता निमिषा मेहता ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जनता के हित में शुरू की गई योजनाओं से घबरा गई है और भाजपा नेताओं को धमका रही है। उन्होंने कहा कि वे ऐसे तुगलकी फरमानों से डरने वाली नहीं हैं और केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का कार्य जारी रहेगा।

एसएचओ गगनदीप सिंह सेखों : निमिषा मेहता गांवों में बिना मंजूरी के सरकारी योजनाओं के कार्ड बनाने के कैंप लगाए जा रहे थे। जिसके चलते उन्हें डिटेन किया था। उसे समझा दिया गया कि बिना मंजूरी के कैंप नहीं लगाए जाए।
